(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: माउंट आबू बना शिमला, बारिश के साथ ओला गिरने से मौसम हुआ खुशनुमा, हर तरफ दिख रही सफेद चादर
Mount Abu Rain: बारिश के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इससे किसानों की फसलों को नुकसान होने की भी संभावनाएं हैं.
Rajasthan Weather Update: मौसम परिवर्तन का असर अब दिखने लगा है. मार्च के महीने में राजस्थान के माउंट आबू में जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी दे दी गई थी. पिछले 3 दिनों से माउंट आबू में बारिश का दौर चल रहा है. बुधवार की दोपहर यहां तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. तेज बारिश और ओलावृष्टि करीब 20 मिनट तक जारी रही, जिसके चलते सड़कों पर पानी बहने लगा. साथ ही ओले गिरने की वजह से यहां सफेद चादर बिछ गई. हालांकि इस बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है. बारिश के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है.
ओले के कारण हर तरफ सफेद चादर बिछ गई
मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को मेघ गर्जना के साथ बारिश होने की संभावनाएं जताई थी. मौसम विभाग के संभावित अलर्ट के अनुसार माउंट आबू में दोपहर के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे, ओले गिरने से सड़क और पहाड़ियों पर सफेद चादर बिछ गई, जिस तरफ भी नजर जा रही थी उस तरफ बस सफेद चादर की तरह ओले नजर आ रहे थे. अचानक हुए मौसम के बदलाव से किसानों की खड़ी फसलों की भी भारी नुकसान होने की संभावनाएं हैं. इससे पहले देर रात बादलों में तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई.
पिछले 3 दिनों से इस सत्र में बारिश हो रही है. इस बारिश के चलते छोटे झरने भी शुरू हो गए हैं, जो कि आमतौर पर मानसून के दौरान नजर आते हैं. मौसम परिवर्तन का असर दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Health: जोधपुर में मौसम बदलते ही अज्ञात बीमारी का कहर, हर घर में कोई न कोई हो रहा इसका शिकार