Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में इन दिनों वन्य जीव आबादी का रुख कर रहें है. रिहायशी क्षेत्र में वन्य जीवों के देखे जाने से लोग डरे हुए हैं. नानरवाड़ा गांव में भालू ने अचानक युवक पर हमला कर दिया. युवक शौच के लिए जा रहा था. भालू के हमले में युवक घायल हो गया. चीखने चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. भालू से अलग कर युवक को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. 


रोहिड़ा जोड़ फली निवासी दिनेश नानरवाड़ा गांव में शौच के लिए जा रहा था. झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक दिनेश पर धावा बोल दिया. अचानक हुए हमले से दिनेश घबरा गया. भालू ने दोबारा झपट्टा मारा. बचने के चक्कर में युवक नीचे गिर पड़ा. भालू ने युवक का पीछा नहीं छोड़ा. युवक पैरों में पंजा मार कर घायल कर दिया.


अचानक भालू ने किया हमला


शोर सुनकर किसान लाठी डंडा लेकर दौड़े. लोगों की भीड़ देखकर भालू जंगल में भाग गया. दूर तक पीछा करने के बावजूद किसानों को भालू नहीं मिला. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर युवक को उठाया. युवक को अस्पताल पहुंचाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामलाल ने भालू के हमले में घायल युवक का इलाज किया.


लोगों की मदद से बची जान


दिनेश ने डॉक्टर को बताया कि लोगों के समय पर आने से जान बच गयी. भालू जान लेने को उतावला नजर आ रहा था. स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर राम लाल ने बताया कि घायल दिनेश की हालत खतरे से बाहर है. समय रहते लोगों ने भालू को भगा दिया. दिनेश को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. भालू के हमले में जान भी जा सकती थी. घायल दिनेश का इलाज जारी है. घटना से लोगों में खौफ का माहौल है. 


(तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें-


पत्नी के चुनाव हारने पर हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया, क्यों कहा- 'कोई बचना नहीं चाहिए'?