Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. अपनी-अपनी पार्टियों से असंतुष्ट नेताओं द्वारा दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला भी जारी है. इस बीच बुधवार को राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सीताराम अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए.


राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है. सीताराम अग्रवाल के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक पोस्ट किया है.






दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पर लिखा. ''अनवरत जारी है विश्वास, बढ़ रहा भाजपा परिवार.


आज विधानसभा विद्याधर नगर से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी व राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री सीताराम जी अग्रवाल के नेतृत्व में कई पदाधिकारी, सैकड़ों कार्यकर्ता व प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 


पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगदीश जी सोमानी, बगरु इंडस्ट्रीज एरिया के अध्यक्ष राजकुमार जी अग्रवाल, पार्षद श्रीमती धापा देवी जी, मंडल अध्यक्ष झोटवाडा श्री सतीश झिंगाणिया जी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे. 


नवयुग प्रवर्तक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याणकारी नीतियों व विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आप सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत है. पूर्णरुप से आश्वस्त हूं कि प्रदेश की संपूर्ण सीटों सहित एनडीए 400 पार कर भाजपा अपने संकल्पों को सिद्ध करने में अग्रसर रहेगी.''


ये भी पढ़ें: Kota: एक हाथ में बैग, दूसरे में ट्रॉली, दाखिले के लिए बड़ी संख्या में कोटा पहुंच रहे अभिभावक-छात्र