Rajasthani Culture: राजस्थान में कला संस्कृति के साथ लोक संगीत और नृत्य को बढावा दिया जाता रहा है. अब राजस्थानी घूमर नृत्य को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए 23 जून को एक साथ 6 हजार महिलाएं घूमर नृत्य करेंगी. इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. आठ साल से 80 साल तक की महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. अगर छह हजार महिलाएं एक साथ घूमर नृत्य करती हैं, तो यह विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा.इससे पहले इतनी महिलाओं ने एक साथ घूमर नहीं किया है.राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल कोटा शहर में 23 जून 2023 को आर्यन एम फिल्मस प्रोडक्शन, नक्षत्र ग्रुप, आईना दिखाओ फाउंडेशन और एमएमडी एकेडमी के संयुक्त सहयोग से हो रहा है.
राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति को विश्व पटल पर लाने की तैयारी
एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर कोटा की महिलाओं का बढ़ता हुआ कदम अपने आप में अनूठा है.नक्षत्र ग्रुप की डायरेक्टर नीलम विजय ने बताया कि घूमर डान्स फेस्टिवल पोस्टर का विमोचन नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला द्वारा किया गया.यह बढ़ता हुआ कदम राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति को विश्व पटल पर गौरान्वित करने का प्रयास है.राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल के माध्यम से इस भव्य सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाने की कोशिश की जाएगी.राजस्थानी भाषा,लोक नृत्यों,साहित्य और संस्कारों को विश्व पटल तक पहुंचाने के लिए कोटा शहर में राजस्थान घूमर डांस फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है.
घूमर नृत्य की मचेगी धूम
आर्यन एम फिल्मस प्रोडक्शन के डायरेक्टर मिस्टर अभिनेता आर्यन माहेश्वरी 'जोधा अकबर', 'बाजीराव मस्तानी' और अन्य बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. आर्यन माहेश्वरी और अभिनेत्री शिवानी पुरोहित राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल की ब्रांड एंबेसडर हैं. इन लोगों ने इससे पहले नासिक 17 नवंबर 2019 में 5003 और 11 अगस्त 2019 को जयपुर में 5000 और चार सितंबर 2020 को ऑनलाइन मातृशक्ति की भागीदारी सुनिश्चित कर वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. इन लोगों ने एक अप्रैल 2022 को चित्तौड़गढ़ में, 15 जनवरी 2023 भीलवाड़ा और 23 अप्रैल 2023 को पुणे में राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल का आयोजन भी किया था.
आठ से 80 साल तक की महिलाएं लेंगी भाग
इस घूमर नृत्य के माध्यम से प्रतिभावान शहरी और ग्रामीण महिलाओं को एक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच तक पहुंचाने की योजना है. प्रतिभागी महिलाएं राजस्थानी परिधानों में सात राजस्थानी गाने 45 मिनट के अंतराल में एक साथ घूमर नृत्य करेंगी. प्रतिभागी महिलाओं में से टॉप 50 का चयन होगा. इनमें से मिस एंड मिसेज कोटा के चयन सहित 10 टाइटल दिए जाएंगे. घूमर डांस फेस्टिवल में आठ साल से 80 साल तक की महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं.इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रेंड कोरियोग्राफर्स शिवानी पुरोहित सात दिन तक सात राजस्थानी गानों की वर्कशॉप दिलवाएंगी.
ये भी पढें