Jodhpur Foundation Day: जोधपुर के 565वें स्थापना दिवस में शरीक हुईं स्मृति ईरानी, कहा- 'मनरेगा के लिए एक उदाहरण...'
Jodhpur 565th Foudation Day: जयपुर शहर को साढ़े 500 साल से भी अधिक वर्ष हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी स्थापना दिवस पर खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री ने भी शिरकत की.
Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर (Jodhpur) आज अपना 565वां स्थापना दिवस मना रहा है. इससे जुड़े कार्यक्रम का आयोजन मेहरानगढ़ दुर्ग के मानसाही परकोटे के चौक में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अध्यक्ष पूर्व सांसद और महाराजा गजे सिंह (Gaje Singh) मौजूद रहे. कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashiwini Vaishnaw) को मारवाड़ का सर्वोच्च राव सीहा सम्मान से नवाजा गया. वहीं 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' सम्मान ख्याति प्राप्त बोर्ड वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता को दिया गया.
कार्यक्रम में 19 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमें अलावा 2 अंतरराष्ट्रीय, 5 राष्ट्रीय और 11 राज्यस्तरीय सम्मान भी शामिल थे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब एक मंच पर नेता और जुडिशरी होती है तो हर कोई यह चाहता है कि ऐसा कुछ हो जिससे भी मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज़ बने.' स्मृति ईरानी ने आगे जोधपुर के इतिहास को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. जोधपुर का मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण एक चट्टान पर किया गया है. इस दुर्ग पर बैठकर अपने साम्राज्य की हर जगह पर नजर रख सकें.'
उम्मेद पैलेस को लेकर कही यह बात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा, 'जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस जिसे तत्कालीन राजा ने अकाल की स्थिति में शहरी और ग्रामीण लोगों के पलायन को रोकने के लिए बनाया. रोजगार देने के उद्देश्य से उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण करवाया गया था जो आज के मनरेगा जैसी योजना के लिए एक उदाहरण है.' अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ' बापजी ने मुझे इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया और 2 दिन पहले बाप जी ने मुझे फोन करके कहा कि स्मृति आ रहे हो ना तो मैंने बापजी से कहा आप एक नेता से चेक कर रहे हैं. या एक महिला ने जबान दी उसको चेक कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: आपके घर आएगी एंटी करप्शन ब्यूरो की चिट्ठी तो चौंकिएगा मत! पूछा जाएगा ये सवाल