Shanelle Zubin Irani Wedding: 500 साल पुराने फोर्ट में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, कितने मेहमान होंगे शामिल?
Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति और जुबिन ईरानी की बेटी शनैल ईरानी की शादी गुरुवार को नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होने जा रही है.
![Shanelle Zubin Irani Wedding: 500 साल पुराने फोर्ट में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, कितने मेहमान होंगे शामिल? Smriti Irani Daughter Wedding Shanelle Zubin Irani in Khimsar Fort of Rajasthan special arrangements ann Shanelle Zubin Irani Wedding: 500 साल पुराने फोर्ट में होगी स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, कितने मेहमान होंगे शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/1c1b72a068d3d90ec15f8ef9c589b7841675848616569648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shanelle Zubin Irani Wedding: वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान देश के औद्योगिक घरानों, राजनीतिक घरानों, एनआरआई और बॉलीवुड के फिल्मी सितारों की पहली पसंद बनता जा रहा है. जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शनेल ईरानी का भी वेडिंग डेस्टिनेशन भी बहुत खास हैं.
यह हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होने जा रही है. शनेल ईरानी अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को अग्नि के सात फेरे लेंगी. स्मृति ईरानी की बेटी की शादी के लिए खींवसर फोर्ट को 3 दिन के लिए बुक किया गया है.
पिता जुबिन ईरानी मंगलवार से ही हैं पैलेस में
बेटी शनैल ईरानी की शादी के लिए स्मृति ईरानी बुधवार की सुबह 8 बजे की फ्लाइट से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. मीडिया से बिना बात किए वह राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ सड़क मार्ग से खींवसर फोर्ट के लिए रवाना हो गईं. बेटी की शादी की तैयारियों के लिए मंगलवार दोपहर को ही ईरानी के पति जुबिन ईरानी जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे.
अपनी बेटी व होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला के साथ सड़क मार्ग से खींवसर फोर्ट पहुंचे. खींवसर फोर्ट 7-8-9 फरवरी के लिए बुक किया गया है. बुधवार 8 फरवरी से शादी की रस्में निभाई जाएगी बुधवार को मेहंदी हल्दी और संगीत की रस्म निभाई जाएंगी. गुरुवार 9 फरवरी को दोनों रीति- रिवाज के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्रों में बंधेंगे शनेल ईरानी जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं.
इस हाई प्रोफाइल शादी में होंगे केवल 50 मेहमान
नागौर के खींवसर फोर्ट में होने जा रही इस हाई प्रोफाइल शादी को परिवार के लोगों तक ही सीमित रखा गया है. शादी में 50 मेहमानों की लिस्ट है. बताया जा रहा है कि शादी में कोई भी वीवीआईपी गेस्ट शामिल नही होंगे. बता दें कि शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी के लिए खासतौर से नागौर जिले के होटल खींवसर फोर्ट को चुना है, क्योंकि राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से स्मृति ईरानी के पारिवारिक संबंध हैं. होटल खींवसर फोर्ट 500 साल से भी ज्यादा पुराना है. इस खींवसर फोर्ट में पहले भी कई शादियां हो चुकी हैं. फिल्म अभिनेता गोविंदा सहित कई अभिनेता इस होटल में रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शाही शादी कल, राजस्थान पहुंची केंद्रीय मंत्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)