Rajasthan Election: सोशल मीडिया बना चुनाव प्रचार का बड़ा सहारा, मेवाड़ के 8 विधायकों की कितनी फॉलोइंग?
Rajasthan Assembly Election: जनता को अपनी एक्टिविटि से रूबरू कराने का सोशल मीडिया बेहतर माध्यम बन गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में नेता फेसबुक, ट्ववीटर जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्रचार का बड़ा माध्यम बन गया है. ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव रहनेवाले नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं. जनता को अपनी एक्टिविटी से रूबरू कराने के लिए वीडियो-फोटो पोस्ट कर रहे हैं. मेवाड़ के उदयपुर जिले की 8 विधानसभा में सबसे ज्यादा एक्टिव वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत हैं. दूसरे नंबर पर उदयपुर ग्रामीण सीट से विधायक फूल सिंह मीणा हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहनेवाले मेवाड़ के 8 विधायकों का हाल जानिए.
विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शाक्तवत
उदयपुर जिले की 8 विधानसभा से कांग्रेस के दो विधायक हैं. वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शाक्तवत की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है. प्रीति गजेंद्र सिंह शाक्तवत के सोशल मीडिया पर 64 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. सोशल मीडिया पर विधायक राजनीतिक पोस्ट डालती हैं. प्रीति गजेंद्र सिंह शाक्तवत फैन के अलग पेज भी बने हुए हैं.
बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा
उदयपुर ग्रामीण बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फेसबुक पर करीब 50 हजार फॉलोवर हैं. विधायक फूल सिंह मीणा राजनीतिक मूवमेंट की पोस्ट करते हैं. विधायक रहते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर कॉलेज में दाखिला लेने वाले फूल सिंह मीणा चर्चा में रह चुके हैं.
बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा
सलूम्बर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. मात्र 8 हजार फॉलोवर हैं. फेसबुक पेज पर आखिरी पोस्ट अक्टूबर 2022 की है. इससे पहले उन्होंने राजनीतिक मूवमेंट की काफी पोस्ट की हुई है.
कांग्रेस विधायक दयाराम परमार
खेरवाड़ा से कांग्रेस विधायक दयाराम परमार भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. दिग्गज नेता के फेसबुक पेज पर करीब साढ़े 3 हजार फॉलोवर हैं. पांच बार से चुनाव जीतकर विधायक हैं. खेरवाड़ा क्षेत्र में खेरवाड़ा विधायक की पैठ मजबूत मानी जाती है.
बीजेपी विधायक प्रताप लाल गमेती
गोगुन्दा से बीजेपी विधायक प्रताप लाल गमेती के फेसबुक पर फॉलोवर पौने 4 हजार हैं. जन आक्रोश रैली से लेकर क्षेत्रीय दौरे के फोटो-वीडियो पोस्ट देखे जा सकते हैं.
बीजेपी विधायक धर्म नारायण जोशी
मावली से बीजेपी विधायक धर्म नारायण जोशी के फेसबुक पर 9 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. अपने पेज पर काफी एक्टिव रहते हैं. पार्टी की मीटिंग, दौरे, प्रदर्शन सहित अन्य राजनीतिक मूवमेंट की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हुए हैं.
बीजेपी विधायक बाबूलाल खराड़ी
झाड़ोल से बीजेपी विधायक बाबूलाल खराड़ी भी इन दिन अपने फेसबुक पेज पर काफी एक्टिव हैं. हर इवेंट की पोस्ट डाल रहे हैं. पोस्ट डालने की जिम्मेदारी विधायक के पीए की है.
उदयपुर सीट के दावेदार
वल्लभनगर से पूर्व विधायक भिंडर वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. बीजेपी से टिकट न मिलने पर जनता सेना बनाई थी. अभी उनके फेसबुक पर 39 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं.
उप महापौर पारस सिंघवी के फेसबुक पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में आयोजित जन आक्रोश का एक वीडियो मिला है. उदयपुर में लंबे समय से पारस सिंघवी एक्टिव हैं.
उदयपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली का फेसबुक पेज काफी एक्टिव है. फालोवर की संख्या करीब 4.5 हजार है. पेज पर खुद की डाली हुई पोस्ट नहीं है.