Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार ने शुरू किया 'जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट', इतने रुपये का पुरस्कार मिलेगा रोज
Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसमें रोज के रोज लाखों रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे.
Jaipur News: राजस्थान की अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसमें रोज के रोज पुरस्कार दिए जाएंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक वीडियो संदेश के जरिए दी.उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेश के एक करोड़ 80 लाख परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इन शिविरों के लिए 10 हजार किमी से अधिक की यात्रा की है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने इस शिविर के लिए हर जगह लोगों में उत्साह देखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 लाख परिवार ऐसे रह गए हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.
कितने रुपये का पुरस्कार रोज मिलेगा
उन्होंने बताया कि सरकार ने अब जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसमें भाग लेने का मौका आम लोगों को मिल सकेगा.जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में प्रतिदिन तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. पहला पुरस्कार एक लाख रुपये का होगा. दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपये को होगा. इन तीनों पुरस्कारों के अलावा हर दिन एक हजार रुपये के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो 15 लाख परिवार रजिस्ट्रेशन से रह गए हैं, उनको जोड़ने का काम भी इस प्रतियोगिता के जरिए होगा. विस्तृत जानकारी के लिए इस वेबसाइट (jansamman.rajasthan.gov.in) पर जाएं.
खत्म हुआ इंतजार
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 7, 2023
करें स्कीमों का प्रसार
पाएं आकर्षक पुरस्कार#JanSammanJaiRajasthan pic.twitter.com/qgq6Mm4XuI
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भाग ले पाएंगे. उनको वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. पोस्ट करने के बाद एक ज्यूरी कॉन्टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ विजेताओं का सिलेक्शन करेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले कुछ दिनों से इस योजना का प्रचार अनोखे तरीके से कर रहे थे. उन्होंने आज एक ट्ववीट के जरिए लिखा था कि आज राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है. उन्होंने लिखा,'' प्रिय राजस्थानवासियों जिस घड़ी का आप सभी बेसब्री से इतंजार कर रहे थे वो बस आज 2 बजे आने ही वाली है.''
प्रिय राजस्थानवासियों जिस घड़ी का आप सभी बेसब्री से इतंजार कर रहे थे वो बस आज 2 बजे आने ही वाली है।#JanSammanJaiRajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 7, 2023
उन्होंने गुरुवार को लिखा था, क्या लिखा है अधूरा, कल दिख जाएगा पूरा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं. इस तरह उन्होंने बुधवार को लिखा था, ''बस आने वाली है घड़ी, इनामों की लगेगी झड़ी.'' अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं.
ये भी पढ़ें