Bhratpur Crime News: भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में अपने पिता के बीमा क्लेम के पैसे लेने के चक्कर में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की सुपारी देकर हत्या करवा दी. भरतपुर की डीग थाना पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. बेटे ने अपने पिता का 3 महीने पहले ही एक्सीडेंटल बीमा करवाया था जिससे वह अपने पिता की हत्या करवाने के बाद 40 लाख रुपये की बीमा रकम को ले सके.


बेटे ने चार महीने पहले बनाया पिता की हत्या का प्लान 
मृतक मोहकम सिंह का परिवार फरीदाबाद में रहता था. मोहकम सिंह के बेटे राजेश ने अपने पिता का चार बैंकों में एक्सीडेंट बीमा करवाया. बीमा करवाने के बाद राजेश ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची. राजेश ने अपने पिता की हत्या के लिए दो युवकों को सुपारी दी. राजेश 24 दिसंबर को अपने पिता मोहकम सिंह को लेकर फरीदाबाद से कोसी होते हुये गोवर्धन थाना इलाके के छटीकरा गांव में पहुंचा. जहां कान्हा नाम का युवक मोटरसाइकिल से आया और वह मोहकम सिंह और राजेश से मिला. कान्हा दोनों बाप बेटों को अपने साथ ले गया.


हत्या करने के लिए खरीदा 500 रुपये का हथौड़ा 
खाने के बाद राजेश ने अपने साथी कान्हा के साथ पिता की हत्या करने के लिए 500 रुपये का हथोड़ा ख़रीदा. जिसके बाद तीनों मोटरसाइकिल पर बैठ कर गोवर्धन पहुंचे. जहां राजेश का दूसरा साथी विजेंद्र मोटरसाइकिल लेकर मिला. चारों लोग दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर दीदावली पुलिया के पास पहुंचे. बेटे राजेश ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अपने पिता के सर पर हथोड़े से ताबतोड़ वार किए. जिससे मोहकम सिंह की मौत हो गई. जिस पर तीनों ने मोहकम के शव को रोड के किनारे पटक दिया. जिससे मोहकम सिंह की मौत एक्सीडेंट लगने लगे.


संदिग्ध मानकर पुलिस ने किया गिरफ्तार  
मोहकम सिंह की हत्या के बाद उसका बेटा राजेश और उसके दोनों साथी अपने घर जा रहे थे की पुलिस को सूचना मिली की डीग के लक्ष्मण मंदिर के पास दुकानों के पीछे तीन युवक खड़े हुए हैं. जिनके पास एक हथोड़ा है एक मास्टर की जैसे चाबी है और एक लोहे की सरिया है. जिन्हे संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. 25 दिसंबर को पुलिस को सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली की दीदावली पुलिया के पास एक शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली तो आधार कार्ड से मृतक की पहचान हो गई. जिसके बाद मोहकम सिंह के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. 


सख्ती के बाद आरोपियों ने कबूला जुर्म 
परिजनों ने पुलिस को बताया की मोहकम सिंह के बेटे राजेश ने अपने पिता का एक्सीडेंट बीमा करवाया है. पोस्टमार्टम में पता लगा की मृतक के शरीर पर एक्सीडेंट जैसे कोई निशान नहीं है. मृतक के सर पर किसी भारी चीज से वार कर उसकी हत्या की गई है . दूसरी तरफ राजेश, कान्हा और विजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा था तीनों से पूछताछ के दौरान पता लगा की मोहकम का सिंह का बेटा राजेश है. जिसके बाद तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई. तीनों ने पहले तो पुलिस को इधर उधर की बातें कर उलझाने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया तो तीनों ने पूरा राज पुलिस के सामने खोल दिया. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. विजेंद्र डीग का रहने वाला है और कान्हा मथुरा के खेचरी इलाके का रहने वाला है.


 यह भी पढ़ें:


Bihar News: गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, आइसोलेशन के लिए बनाए गए थे कोच, बड़ा हादसा टला


Jharkhand Accident: हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, 3 की मौत, एक घायल