Rajya Sabha Election: सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए राजस्थान ही क्यों चुना? अशोक गहलोत ने बताया
Sonia Gandhi Rajya Sabha Nomination: अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने और केंद्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया गांधी ने हमेशा मदद की.
Ashok Gehlot on Sonia Gandhi Rajya Sabha Nomination: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार 14 फरवरी को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर रही हैं. इसके लिए सोनिया गांधी जयपुर पहुंच चुकी हैं और उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हैं. इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें बधाई दी और कहा कि सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव है. आज उनके राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होना पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है. इस घोषणा से सारी पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं.
प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली श्रद्धेय श्रीमती सोनिया गांधी जी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2024
श्रीमती सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है. जब श्री राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया जी उनके साथ आदिवासी…
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर सोनिया गांधी को बधाई दी और लिखा, 'प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली सोनिया गांधी जी को कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने का हार्दिक स्वागत है. सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है. जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं. राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे तब भी सोनिया उनके साथ रहीं.'
'सोनिया गांधी ने राजस्थान के हितों की हमेशा की पैरवी'
अशोक गहलोत ने आगे लिखा, 'मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनिया जी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई बार दौरे किए जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है. यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने एवं केन्द्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया जी ने NAC चैयरपर्सन के रूप में हमेशा राजस्थान के हितों की रक्षा कर मजबूती से पैरवी की.'