Rajasthan: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा में सोनिया गांधी मना सकती हैं जन्मदिन, अटकलों का बाजार गर्म
सोनिया गांधी 8 दिसंबर की शाम या 9 दिसंबर की सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली से कोटा आ सकती हैं और भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को समर्थन दे सकती हैं.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा में 8 और 9 दिसंबर को रहेगी. 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का जन्मदिन भी आ रहा है. राजनैतिक गलियारे में चर्चा आम हो गई है कि सोनिया गांधी कोटा आ सकती हैं और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, कोटा में सोनिया गांधी का जन्मदिवस मनाया जाएगा. राहुल गांधी के दिल्ली जाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सोनिया गांधी 9 दिसंबर को कोटा आकर जन्मदिन मनाएंगी या उनके बेटे राहुल गांधी दिल्ली जाएंगे, इसको लेकर आज भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
सोनिया गांधी का कार्यक्रम फाइनल नहीं लेकिन अटकलें तेज
राहुल गांधी के कोटा आने के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल किया गया है. कांग्रेस स्तर पर लगातार कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी 8 दिसंबर की शाम या 9 दिसंबर की सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली से कोटा आ सकती हैं और भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को समर्थन दे सकती हैं. कोटा में सोनिया गांधी का जन्मदिन भी मनाया जा सकता है. लेकिन अभी तक इस बारे में पार्टी स्तर पर कोई निर्णय नहीं किया गया है और असमंजस की स्थिति बरकरार है. आज दोपहर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के मीडिया प्रभारी विभाकर शास्त्री ने कोटा में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कोटा में सोनिया गांधी के आने का अभी अंतिम कार्यक्रम नहीं बना है.
कोटा में 8 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा का होगा विराम दिवस
भारत जोड़ो यात्रा का कोटा में 8 दिसंबर को विराम दिवस रहेगा. ऐसे में उस दिन केवल राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. शास्त्री ने बताया कि कोटा स्वयं सेवी सस्था और कोचिंग हब है. राहुल गांधी का छात्रों से मिलने का कार्यक्रम भी हो सकता है, लेकिन अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. 9 दिसंबर को संभावना है या तो सोनिया गांधी जन्मदिन पर कोटा आकर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं या इस मौके पर राहुल गांधी विशेष विमान से कोटा से नई दिल्ली जा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कोटा आने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम में कुछ मामूली तब्दीलियां की गई हैं और उसी के अनुरूप सारी तैयारियां की जा रही हैं.