Jaipur SpiceJet Staff Slap Case: जयपुर एयरपोर्ट पर विमानन कंपनी की एक महिला कर्मचारी द्वारा सीआईएसएफ (CISF) के एएसआई को थप्पड़ मारने के मामले में वकील का बयान सामने आया है. स्पाइसजेट (Spece Jet) की महिला कर्मचारी के वकील दीपक चौहान ने दावा किया कि एएसआई गिरिराज प्रसाद द्वारा महिला के खिलाफ यौन उत्पीड़न से जुड़े शब्द कहे गए थे जिससे महिला कर्मचारी ने आपा खो दिया और थप्पड़ मार दिया. वकील ने दावा किया कि यह एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी. 


मामले में स्पाइस जेट की महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनके वकील दीपक चौहान ने कहा, ''मामला यह था कि स्पाइस जेट की क्रू मेंबर से एएसआई गिरिराज प्रदास ने सेक्शुअल हैरेसमेंट से जुड़े शब्द बोले थे. जिससे पीड़िता मानसिक संतुलन खो बैठी. रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद क्रू मेंबर को अरेस्ट कर लिया गया है.''


हमने कोर्ट को बताई वास्तविकता - वकील
दीपक चौहान ने कहा, ''पीड़िता द्वारा भी आवेदन दिया गया है जो वाक्या हुआ उसका भी उल्लेख है. टीवी पर बोलते हुए यह हिचक होती है जिस तरह की भाषा उससे एएसआई ने कही थी. मुझे नहीं लगता कि कोई भी स्वाभिमानी महिला ऐसे शब्द सुने और बिना थप्पड़ मारे रह जाए. कानून को हाथ में लेना अलग बात है. आवेग में कोई भी आएगा ही."


वकील ने आगे कहा, "उसका ऐसा करना सामान्य व्यवहार था. हमने भी कोर्ट में बताया कि वास्तविकता क्या है. जांच में रिकवरी कुछ आएगी नहीं. पहले क्रू मेंबर ने ऐसा कुछ नहीं किया है. सोचने का विषय है कि पूरे एयरपोर्ट पर गिरिराज प्रसाद के साथ ही ऐसा क्यों हुआ, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है."






सीआईएसएफ के बयान पर स्पाइसजेट ने किया कर्मचारी का बचाव
इस घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एएसआई ने महिला क्रू मेंबर को सुबह करीब चार बजे गेट पर रोका था. उसके पास गेट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी.  जब उसे दूसरे गेट से जाने के लिए कहा गया तो उसने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. हालांकि मामले में स्पाइसजेट ने अपनी कर्मचारी का बचाव किया है. 


स्पाइसजेट ने दावा किया कि उसकी कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है. स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि कर्मचारी के पास वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था. इसके बाद भी उसके साथ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया गया.


ये भी पढ़ें - Kota: 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही महिला, बाहर निकालने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर मौत