Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि विश्व में राजस्थान एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख लोग उत्साह से खेल में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा ग्रामीण ओलंपिक आयोजन से फिट राजस्थान हिट राजस्थान का सपना साकार होगा. यहां हिंडोली उपखण्ड मुख्यालय स्थित गणेश बावडी स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि दुनिया में इतनी बड़ी जनभागीदारी का खेल आयोजन आज तक कही नहीं हुआ. वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी यह प्रमाणित किया है.
ग्रामिणों की भागीदारी से सफल बना कार्यक्रम
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि प्रदेशवासियो ने ग्रामीण ओलंपिक में बढचढ़ भागीदारी निभा कर इसे सफल बनाया है. फिट राजस्थान हिट राजस्थान की संकल्पना बेहतर स्वास्थ्य से ही पूरी होगी. गांव-गांव और शहर-शहर खेलेगा तो निश्चित रूप से फिट राजस्थान और हिट राजस्थान सपना साकार होगा. इसके लिए हम सभी को इससे जुड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वास और उनकी इच्छा शक्ति से यह आयोजन सफल हो पाया है.
Rajasthan: कार्यक्रम में जूते फेंके जाने पर बोले अशोक चांदना- 'घटना का मैं खुद पर्दाफाश करूंगा'
मंत्री चांदना ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक में प्रदेश के बुजुर्गों का जोश देखने को मिल रहा है. आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि आई है. एक से डेढ़ लाख लोग इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है. यह प्रतियोगिताएं राज्य के गांव ढाणी में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में एक बड़ा प्रयास साबित हुई है. राज्य में हर वर्ष ग्रामीण ओलंपिक आयोजन होगा. इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिताओं में सहयोग करने वाले भामाशाहों, दानदाताओं, बच्चों को सुविधाएं देने वाले आमजन का आभार जताया. साथ ही प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दी.
सरकार के साथ आमजन दे सहयोग
मंत्री ने कहा कि वर्तमान गौवंश में वायरस फैल रहा है. राज्य सरकार लंपी रोग की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. सरकार के साथ ही आमजन भी वायरस की रोकथाम में अपना सहयोग दें और गोवंश बचाने के लिए आगे आएं. आज हमें कुदरत के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने आमजन का आह्वान किया जहां लंपी बीमारी से ग्रसित गोवंश मिले उसका घर में रखकर दवाइयां देकर उपचार करें. उन्होंने कहा कि लंपी से मनुष्य संक्रमित नहीं हो रहे है यह प्रमाणित है.
2532 खिलाड़ी ले रहे प्रतियोगिताओं में भाग
हिण्डोली की ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओं में 236 टीमों के 2532 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इनमें 1502 पुरुष और 1030 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. सभी खिलाडियों को खेल युनिफार्म राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. हिंडोली के गणेश बावड़ी स्टेडियम में पुरुष वर्ग में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल शूटिंग वॉलीबॉल और महिला वर्ग कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल और खो-खो की प्रतियोगिता करवाई जा रही है.
खेल राज्य मंत्री चांदना ने मंगलवार को नैनवा ब्लॉक के लिए नैनवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिरकत कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. इस दौरान राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट और वॉलीबॉल का लुत्फ उठाया. राज्यमंत्री चांदना ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का ध्वज चढाकर प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की. इस दौरान प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाली टीमों ने फ्लैग मार्च निकाला. इसका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.