Pakistani Smuggler Arrested: पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) रेंज के श्रीगंगानगर (Sriganga Nagar) क्षेत्र में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ (BSF) और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में भारतीय गांव 'चक 23 केडी के रोही' से  पाकिस्तानी तस्करों को दबोचा गया है. दोनों ही तस्करों से अब अलग-अलग जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी. फिलहाल दोनों को ही रावला पुलिस के हवाले किया गया है.

 

बीएसएफ की सामान्य शाखा (जी ब्रांच) को पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. यह तस्कर रात में खराब मौसम का फायदा उठाकर बॉर्डर के पास पहुंच गए थे. वर्चुअल कॉल के जरिए उस जगह की लोकेशन भेजने में लगे थे ताकि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ हेरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी की जा सके. पिछले लंबे समय से पंजाब के तस्कर गंगानगर जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हीरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी की वारदात कर रहे हैं.

      

मुखबिर की सूचना पर बीएसएफ ने चलाया था अभियान

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि बुधवार को रावला एसएचओ को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर पर पाकिस्तान से अवैध मादक पदार्थ की डिलीवरी लेने के लिए आए हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर बीएसएफ टीम को साथ लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर 'चक 23 केडी के रोही' से पंजाब निवासी संदिग्ध राजपाल सिंह और अमरजीत सिंह को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पाकिस्तानी तस्करों से इंटरनेट कॉलिंग से संपर्क कर बॉर्डर पर ड्रोन के द्वारा हेरोइन की डिलीवरी लेने आए हैं. दोनों आरोपियों की तलाशी में एक देशी कट्टा 315 बोर मय कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किए गए. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.