मानवता शर्मशार! श्रीगंगानगर में कुत्ते के 3 मासूम पिल्लों को पैर बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी की तलाश जारी
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में सड़क पर घूमने वाले कुत्ते के 3 पिल्लों के पैर बांधकर आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
Sri Ganganagar Dog killed: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैवानियत भरी घटना सामने आई है. यहां एक हैवान ने स्ट्रीट डॉग के 3 बच्चों के पिल्लों को बांधकर उन्हें जिंदा जलाकर मार डालने की घटना को अंजाम दे दिया है. एक राहगीर ने स्ट्रीट डॉग के 3 बच्चों के जले हुए. शव को देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. 1 मार्च को भी 6 स्ट्रीट डॉग के बच्चों को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है. पुलिस को अभी आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
गुनहगार की तलाश में जुट गई पुलिस
श्रीगंगानगर जिले में इस तरह की हैरान करने वाली घटना पहली बार सामने नहीं आई है. इससे पहले 01 मार्च को 6 मासूम पपीज को जिंदा जलाकर मारा गया था. मात्र 2 महीने के भीतर स्ट्रीट डॉग्स के नौ बच्चों को जिंदा जलाकर मार दिया गया है. पुलिस 3 पपीज की मौत के गुनहगार की तलाश में जुट गई है. तीनो पपीज के शवों को पोस्टमार्टम के लिए. पशु चिकित्सालय भेजा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पपीज के साथ हुई हैवानियत का खुलासा हो पाएगा.
कोतवाली में करवाया गया है मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर के पंचायती धर्मशाला के पीछे वाली गली में स्थित पार्क में इससे पहले हैवानियत वाली घटना को हैवानों ने अंजाम दिया था. बेजुबान पशुओं के साथ क्रूरता करने के मामले में पुरानी आबादी इलाके में रहने वाले ज्योति किशन के द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बाजार से किसी शख्स की ओर से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां अधजले पपीज के शव पड़े मिले थे. इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
पपीज का करवाया गया है पोस्टमार्टम
श्रीगंगानगर कोतवाली थाना से ASI भोलाराम मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 3 पपीज के शव को पुरानी आबादी पशु चिकित्सालय भेजा गया है. जहां पपीज का पोस्टमार्टम करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पपीज की मौत के कारण की स्थिति साफ हो पाएगी उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पपीज की मां भी मौजूद थी. बार-बार बच्चों के पास जा रही थी.
2 महीने बाद फिर सामने आई ऐसी ही घटना
पांव बांधकर 3 मासूम पपीज को जिंदा जलाने के मामले की जानकारी मिलने पर पशु प्रेमी वी जैन न्याय मंच के अध्यक्ष सहित कई समाजसेवी भी थाने पहुंचे और उन्होंने घटना के पीछे शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग की बता दे कि इससे पहले 1 मार्च को जवाहर नगर थाना इलाके में सूर्य वाटिका में 65 को जिंदा जलाकर मारने की घटना सामने आई थी करीब 2 महीने बाद फिर ऐसी ही घटना सामने आई है इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही वारदात का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: उदयपुर में अप्रैल में औसत से कम रही गर्मी, मई में क्या होगा हाल? जानिए मौसम का मिजाज