Sri Ganganagar Gangrape Case: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में गैंगरेप की पीड़िता ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए शवगृह के बाहर धरना शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने सूरतगढ़ शहर में अस्पताल के शवगृह के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की. श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 25 मार्च को तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 26 मार्च को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
परिजनों और अन्य लोगों का शवगृह के बाहर धरना
श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि गैंगरेप पीड़िता ने अपने घर में फंदा लगा लिया, जिसके बारे में गुरुवार (4 मार्च) की सुबह पता चला. उन्होंने बताया कि परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार और शुक्रवार को शवगृह के बाहर धरना दिया. जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ कई दौर की बातचीत हुई.
पहले भी पीड़िता ने की थी आत्महत्या की कोशिश
पीड़िता के बारे में श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया, "वे अब पोस्टमॉर्टम के लिए सहमत हो गए हैं." पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने कुछ दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे बचा लिया. इसके बाद ही उसने गैंगरेप की वारदात के बारे में परिजनों को बताया और 25 मार्च को राजियासर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई.
'दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ होगी कार्रवाई'
इस मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि परिजनों के आरोपों की विस्तृत जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: राजघराने की बहू के नाम कोई जमीन नहीं, इनसे अमीर हैं कांग्रेस प्रत्याशी, जानिए कितनी है कुल संपत्ति?