Gajsinghpur Road Accident News Today: श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. कंक्रीट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर महिलाओं पर जा गिरा, जिससे ट्राले के नीचे दो महिलाएं आ गई.जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. घायल को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर कर दिया. 


दरअसल, ये हासदा गजसिंहपुर में नेशनल हाईवे 911 पर घटित हुआ. जहां कंक्रीट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर महिलाओं पर पलट गया. पलटते ही यह ट्रक दो हिस्सों में बंट गया. ट्रक इंजन वाला हिस्सा और दूसरा ट्रालर वाला हिस्सा अलग-अलग हो गए.


ट्रक के नीचे दबने से महिला की मौत
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर इंजन वाला हिस्सा लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर गजसिंह पुलिस पुहंची. घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राले के नीचे दबी महिला को बाहर निकाल. ट्राले के नीचे आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 


दूसरी घायल महिला को गजसिंहपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर कर दिया. दोनों महिलाएं सुबह टहलने के लिए शहर से बाहर नेशनल हाईवे भारत माला रोड पर आई थीं.


हादसे की क्या है वजह?
वापस घर लौटने के दौरान दोनों महिलाएं सर्विस रोड की बजाय नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज से हो कर जा रही थी. इसी दौरान रायसिंहनगर की ओर से आ रहा कंक्रीट से भरा ट्रक ओवरब्रिज पर चढ़ाई करते समय अनियंत्रित होकर महिलाओं पर पलट गया. 


माना जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर की आंख लगने से यह बड़ा हादसा हुआ. दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि महिलाओं को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजानों के हवाले कर दिया है. 


आरोपी ड्राइवर पर मामला दर्ज
ड्राइवर शहर से कई किलोमीटर दूर एक भट्ठे पर ट्रक अगला हिस्सा छोड़कर फरार हो गया. गजसिंहपुर पुलिस ने चेसिस वाले ट्रक के हिस्से को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. हादसे में दोनों ही पीड़ित महिलाएं गजसिंहपुर के वार्ड संख्या 15 की रहने वाले थी. 


ये भी पढ़ें: 'पूर्व की सरकार में भी आंदोलन...', सांसद हनुमान बेनीवाल ने CM भजनलाल शर्मा से क्यों कही ये बात?