Sriganganagar News: राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर जिले (Sri Ganganagar) के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खेत में बने एक तालाब (Pond) में नहाते समय डूबने से दो सगे भाई और बहन सहित पांच बच्चों की मौत हो गई. थाना प्रभारी डोलाराम विश्नोई ने बताया कि उदासर गांव में खेत में बने एक तालाब में नहाने के दौरान विशाल (10) उसकी बहन भावना (8), अंकित (10), आशू (10), निशा (13) की पानी में डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पांचों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बच्चे तालाब में नहाने के लिए बोलकर घर से निकले
रामसिंहपुर थाने की पुलिस के मुताबिक, श्रीगंगानगर में सभी बच्चे खेत में बने छोटे तालाब में नहाने के लिए बोलकर घर से निकले थे. बच्चे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता होने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने खेत में जाकर बच्चों को खोजना शुरू कर दिया. तलाश करते हुए परिजनों ने खेत में जो देखा उससे पैरों तले जमीन खिसक गई.
सीएम गहलोत ने निधन पर शोक जताया
तलाश के दौरान पांचों बच्चों के शव तलाब में तैरते नजर आए. बाद में बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. पांच बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच बताई जा रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पांचों बच्चों के शवों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जहां बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों के निधन पर गहरा शोक जताया है.