Jodhpur News: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान के नेतृत्व में जोधपुर में हिंदू हुकार रैली निकाली गई. इस रैली में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां और भगवा झंडे लिए हुए मोटरसाइकिल पर लोगों ने रैली निकाली. यह रैली बनाड़ से शुरू होकर पाल गांव तक पहुंची इस बीच जालोरी गेट सर्कल पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर माला पहनाने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में गतिरोध शुरू हो गया. इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठे. जिसके बाद पुलिस ने अनुमति दी और स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर माला पहनाई गई.


पुलिस और कार्यकर्ता में गतिरोध
जोधपुर के जालोरी गेट सर्कल पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाने को लेकर 3 मई को जोधपुर में हुई हिंसा और पत्थरबाजी की घटना भूमि जिसके बाद जोधपुर में कर्फ्यू लगाया गया. वहीं कल जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष नारायण राम चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चौराहे चंद्र जाकर माला पहनाने को लेकर पुलिस ने रोका. जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं में गतिरोध देखा गया कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए सड़क पर बैठ गए.


इसके बाद पुलिस ने अनुमति दी और स्वतंत्र सेनानी बालमुकुंद दिश की प्रतिमा को माला पहनाई गई. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करने के लिए भगवा झंडों के साथ निकली हिंदू हुकार रैली सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हिंदू हुंकार रैली में हुए शामिल. आपको बता दें कि जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में बालमुंकुंद बिस्सा की प्रतिमा है. इसी चौराहे पर ईद के वक्त ध्वज लगाने को लेकर हिंसा हुई थी.


यह भी पढ़ें:


Ajmer News: 11 जिलों में 1657 जगह पकड़ी गई बिजली चोरी, अजमेर डिस्कॉम ने लगाया 4.45 करोड़ रुपये का जुर्माना


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में आज भी झुलसाएगी 'लू', अलर्ट जारी, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हर अपडेट