Rajasthan Politics: विधायक रामलाल जाट के बयान का विरोध शुरू, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई करें प्रदेश प्रभारी
Rajasthan News: कांग्रेस MLA रामलाल जाट ने RSS, BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि बीजेपी में अनुशासन है कांग्रेस में अनुशासन की कमी है. उनके इस बयान का विरोध हो रहा है.
Congress vs Congress in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2923) होने में अब कुछ महीने ही बाकी हैं. सभी पार्टियां चुनावी मैदान में बाजी मारने के लिए उतर चुकी हैं. ऐसे में भीलवाड़ा से कांग्रेस विधायक रामलाल जाट (Congress MLA Ramlal Jat) ने आरएसएस(RSS), बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी में अनुशासन है कांग्रेस में अनुशासन की कमी है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस में जाट का विरोध शुरू हो गया है.प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने जाट के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले का प्रदेश प्रभारी को संज्ञान लेना चाहिए.
क्या कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने
प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में रामलाल जाट के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा आरएसएस की विचारधारा से अलग है. रामलाल जाट इतने वरिष्ठ नेता होते हुए भी पार्टी के विरुद्ध जाकर विरोधियों की तारीफ कर रहे हैं. इस पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि रामलाल जाट अनुशासन की बात कर रहे हैं. सितंबर में जो कांग्रेस में हुआ वो पार्टी का काला अध्याय था.अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मलिकार्जुन खरगे और अजय माकन को राजस्थान में भेजा गया था.वो इंतजार करते रह गए, लेकिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश शर्मा ने विधायकों के साथ मिलकर सीपी जोशी को इस्तीफे सौंप दिए थे. इस्तीफा देने वालों में रामलाल जाट भी शामिल थे. उस समय अनुशासन की बात कहां गई थी.
सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट विधायक मात्र नहीं हैं, उन्होंने राजस्थान में सरकार बनाने की भूमिका निभाई थी. सचिन पायलट ने सरकार बनाने के लिए गांव-गांव और ढाणी-ढाणी पहुंचकर जनसमर्थन हासिल किया था. इसके बाद राजस्थान में सरकार बनी थी. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान के साथ-साथ राष्ट्रीय नेता भी हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व उन्हें दूसरे राज्यों में भी भेजता है. वो जहां जाते हैं, वहां अपार जनसमर्थन मिलता है.वो जब भी राजस्थान में होते हैं, हजारों लोग उनसे मिलने आते है.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसे नारे के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नारे लगने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता है. ऐसे नारे तो अपने समर्थकों से लगवा दो, यहां तो राजस्थान की सात करोड़ जनता तय करेगी. चुनाव के बाद पता चलेगा कि जनता को किसका चेहरा पसंद आता है.
ये भी पढ़ें