Bharatpur News: राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने साधा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पर निशाना, कहा- बिना सोचे समझे देते हैं गलत बयान
राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने रविवार को भरतपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री बिना सोचे समझे बयान देते हैं.
![Bharatpur News: राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने साधा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पर निशाना, कहा- बिना सोचे समझे देते हैं गलत बयान State Minister Subhash Garg targeted Union Minister Gajendra Singh Shekhawat ANN Bharatpur News: राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने साधा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पर निशाना, कहा- बिना सोचे समझे देते हैं गलत बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/75ed5aebde5b6e84a4a9524cabbfd7231659934412_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, पशुओं में फैल रहे लम्पी वायरस के मुद्दे को राज्य का विशेष मुद्दा बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ईआरसीपी मुद्दा भी राज्य का विषय है तो फिर केंद्र सरकार ईआरसीपी क्यों रोक रही है. प्रदेश में गोवंश में फैल रहे लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए सरकार बेहतर प्रबंधन कर रही है.
जल शक्ति मंत्री पर लगाया आरोप
मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि "गजेंद्र शेखाबत बगैर सोचे समझे कुछ ना कुछ गलत बयान देते रहते हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने से पहले शेखावत को नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े देखने चाहिए. जिनमें राजस्थान की स्थिति यूपी और गुजरात से बेहतर है. महिला अत्याचार के मामलों में हमने प्रभावी कार्यवाही की है. हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी को देखना चाहिए कि गुजरात में गोवंश की क्या हालत है." जालौर में हुई संत की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक का नाम आने पर राज्य मंत्री ने कहा कि "क्या बीजेपी या गजेंद्र शेखावत अपने विधायक से इस्तीफा लेंगे और उनको पार्टी से क्या निष्कासित करेंगे."
Sikar News: खाटू श्याम मंदिर के बाहर मची भगदड़, तीन महिलाओं की हुई मौत, सीएम ने किया शोक व्यक्त
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान काले कपडे पहनने पर क्या कहा
राज्यमंत्री ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस ने राम मंदिर शिलान्यास के दिन काले कपड़े पहनकर इसलिए प्रदर्शन किया कि भगवान श्री राम बीजेपी को सद्बुध्दि दे. काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन के लिए राम मंदिर शिलान्यास के दिन से बेहतरीन कोई दिन हो नहीं हो सकता था. कोई भी भगवान झगड़ा करना नहीं सिखाता बल्कि वह प्यार करना सिखाता है. आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे यह सिखाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)