Jaipur News: राजस्थान में सोमवार को कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए. बोर्ड अध्यक्ष, निगम अध्यक्ष और तमाम लोगों के बीच में बैठे हुए डॉ रघु शर्मा को देखकर खुद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस का कोई आलाकमान है तो वह डॉक्टर रघु शर्मा हैं. इसके बाद वहां पर रघु शर्मा के नारे लगने लगे. खुद रघु शर्मा खड़े हो गए. इस वीडियो के वायरल होते ही राजस्थान में आने वाले दिनों में संगठन कोई बड़े बदलाव होने की चर्चाएं होने लगी हैं.


केकड़ी को जिला बनाने के लिए लड़ाई


डॉ रघु शर्मा, अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. स्वास्थ्य मंत्रालय उनके पास था. अभी वह गुजरात के कांग्रेसी प्रभारी हैं. रघु शर्मा केकड़ी से कांग्रेस के विधायक हैं. अजमेर से सांसद भी रहे हैं और राजस्थान की राजनीति में बड़ा नाम है. वह एक बार जयपुर से लोक सभा का चुनाव भी लड़े. लेकिन उन्हें हार मिली थी. इसलिए माना जा रहा है कि रघु शर्मा के पास कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है. फिलहाल अभी रघु शर्मा ने केकड़ी को जिला बनाने की मुहिम छेड़ रखी है. उस की लड़ाई लड़ रहे हैं. लगता है आने वाले दिनों में की केकड़ी के सहारे रघु शर्मा की नैया पार लगा सकते हैं.






हर जिले पर जनसंख्या का ज्यादा लोड


पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि राजस्थान के पड़ोसी राज्य जैसे हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में जनसंख्या भी कम है. फिर भी वहां पर जिले अधिक हैं. राजस्थान में जनसंख्या का हर जिले में ज्यादा लोड है. लगभग यहां पर 25 लाख के आसपास हर जिले की जनसंख्या है. जयपुर जिले में 19 विधान सभा की सीटें हैं तो नागौर में 10 विधान सभा की सीटें हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में नए जिलों की जरूरत है. इसके साथ ही साथ वो अजमेर के केकड़ी को भी जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:- 40 लाख रुपये में पेपर बेचने वाले सरगना का दोस्त गिरफ्तार, जानें खुले क्या राज