Udaipur News: कोरोना जांच हो या वैक्सीन, दोनों के नाम पर जब से कोरोना संक्रमण फैला है तब से धोखाधड़ी की खबरे बेदद आम हो गई है. देश में हर दिन वैक्सीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आते रहता है. लेकिन उदयपुर में एक व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन के नाम ऐसी घिनोनी हरकत की है जिससे एक युवक की जिंदगी खराब कर दी गई है. दरअसल, उदयपुर में एक मजदूर को वैक्सीन के नाम पर नसबंदी कर दी गई. आरोपी व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाकर 2000 रुपए देने का लालच देकर मजदूर की नसबंदी करवा दी है. जबकि युवक शादीशुदा और निसंतान है, जिसका पीड़ित विवाहित युवक ने भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं.


क्या है पूरा मामला
भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने एबीपी को बताया कि पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट ने बताया कि मजदूरी के लिए खड़ा था कि नरेश चावत नाम का व्यक्ति आया जिसने अपना नाम बताया. वह कह रहा था कि कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे और इसके बदले 2000 रुपए मिलेंगे. गरीब किसान उसकी बातों में आया और फतहपुरा स्थित नवजीवन नामक जगह लेकर गया.


वहां जाने के बाद एक इंजेक्शन दिया और मैं बेहोश हो गया. फिर उठा तो शौच की जगह दर्द हुआ. फिर उस व्यक्ति ने वाहन से मुझे मेरे घर छोड़ा और बहन को 1100 रुपए देकर कहा कि यह इसकी मजदूरी है. फिर जब पीड़ित व्यक्ति को पूरा होश आय तब पता चला कि उसकी नसबंदी कर दी गई है. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: ओमिक्रॉन के खतरे और कड़ी पांबदियों के बाद भी जानिए दिल्ली में कैसे सफर करना होगा आसान


Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने दिए नवजोत सिद्धू से सुलह के संकेत, कहा- हर त्याग करने को हूं तैयार