Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में एक पुनर्जन्म की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. तीन साल की बच्ची फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही है. दरअसल बेंगलुरु में जन्मी तीन साल की कृषा लोहिया सींथल गांव में पली बढ़ी है. लेकिन एक दिन कृषा तीन साल की उम्र में ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगी तो घर वाले चौंक गए. पहले तो घर वाले कुछ समझ नहीं पाए लेकिन बाद में बच्ची ने पुनर्जन्म की कहानी सुनाई तो उन्हें पूरा मामला समझ आया. 


कृषा लोहिया का जन्म 12 जुलाई 2018 को बेंगलुरु में हुआ था. परिवार का कहना है कि कृषा की बताई बातें कितनी सच हैं, यह तो बाद में पता चलेगा. लेकिन घर वाले मन बना चुके है कि अगर बच्ची ने कहा तो उसे अमेरिका ले जाएंगे. जबकि परिवार का अमेरिका से कोई नाता नहीं है ना ही वीजा है और ना कोई पासपोर्ट है. 


मां बोली, अचानक बोलने लगी इंग्लिश तो हुई हैरानी 
कृषा की मां ने बताया की उनकी तीन साल की बेटी एक दिन अचानक अंग्रेजी बोलने लगी. ऐसे में उन्हें आश्चर्य हुआ क्योंकि परिवार का दूर-दूर तक इंग्लिश का कोई नाता नहीं था. इसके अलावा घर वाले टीवी शो भी हिंदी में देखते थे, तो बच्ची का अंग्रेजी बोलना हैरान करने वाला था. परिवार कृषा को लेकर डॉक्टर के पास भी गया. धीरे-धीरे कृषा की बताई बातें स्पष्ट हुईं. रोज कृषा नई-नई बातें बताती है. उसकी बातों से ऐसा लगता है कि जैसे वो सच में वहां मौजूद रही हो. जिस जगह का वो उल्लेख करती है हम भी उन जगहों को नहीं जानते. बेटी कृषा की बातों को परिवार के लोग सुन लेते हैं और हां में हां मिलाकर ज्यादा गौर नहीं करते ताकि उसकी भावना आहत ना हो. 


Rajasthan News: अब यूथ कांग्रेस महासचिव का छलका दर्द, कहा- हमारी ही सरकार में नहीं हो रही सुनवाई


कृषा कैलीफोर्निया में रहने वाली स्रीसा
बच्ची कृषा ने बताया कि वे कैलीफोर्निया में रहने वाली स्रीसा है और वहां पर योग टीचर थी. बेटी कृषा आपने आपको किसी चर्च और उसमें रहने वाली अपनी टीचर नन का भी जिक्र करते हुई दिखाई देती है. परिवार के लोग बताते हैं कि कृषा कभी अपने दोस्तों और पालतू जानवरों का भी जिक्र करती रहती है. जब हम उसे यहां बीकानेर की रहने वाली बताते हैं तो वो मानती नहीं है और अपने को अमेरिका की बताती है. 


खान पान भी अलग, इंग्लिश टीवी चैनल देखती है कृषा 
कृषा की मां सुनीता ने बताया की बेटी जबसे बोलने लगी है तब से तोड़े बहुत इंग्लिश के शब्द बोलती थी तो ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन एक दिन इंग्लिश में बात करना और माता-पिता को इंग्लिश में बुलाना अजीब सा लगा. आसपास के लोगों को दिखाया तो इंग्लिश भी सामान्य नहीं अमेरिकन इंग्लिश बोलना सामने आया. कृषा सामान्य जीवन में चलने वाले दाल-रोटी को नहीं खाती. वे इडली, ब्रेड सहित विदेशी कल्चर का खाना खाती है और हिंदी चैनल देखने की बजाय इंग्लिश चैनल देखती है. गाना हो या अन्य संगीत सभी इंग्लिश में ही सुनती है. इस 'पुनर्जन्म' की कहानी से क्षेत्र के लोग हैरान हैं. पूरे बीकानेर में कृषा के 'पुनर्जन्म' की कहानी चर्चा का विषय बन गयी है. 


Bharatpur News: शहादत के 18 साल बाद BSF जवान को मिला शहीद का दर्जा, पत्नी को सौंपा गया प्रमाण पत्र