Udaipur News: दो दशक पहले बच्चे नानी और दादी की कहानियों को सुनते थे और उससे प्रेरणा लेते थे. इसी तरह की कहानियों को लेकर उदयपुर में शुक्रवार (12 जनवरी) से एक यूनिक फेस्टिवल शुरू हुआ है. इस फेस्टिवल में कहानियां कहने के लिए देश और विदेश से कलाकार जुटे हैं. इस फेस्टिवल का नाम है- "स्टोरी फेस्टिवल या स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल." यह फेस्टिवल 3 दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की कहानियां सुनने को मिलेंगी और  इसमें अलग-अलग दिन अलग कार्यक्रम होंगे. 


यह फेस्टिवल यूनिक इस मायने में है क्योंकि अब तक देखा गया है कि विभिन्न मुद्दों पर कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस तरह के विषय पर आयोजन कम ही होते थे. इस तरह के एन नए कांस्पेट की शुरुआत उदयपुर में हुई, जिसमें नानी-दादियों और पौराणिक किस्सा कहानियां सुनाई जाएंगी. इससे न सिर्फ बच्चे बल्की हर आयु वर्ग के लोग इस तरह की कहानियों से रुबरु हो सकेंगे. इस आयोजन में बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं.


एक मंच पर आएंगे देसी-विदेशी कलाकार
कार्यक्रम की संयोजक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि "इस उत्सव में विभिन्न शैलियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कहानीकारों, कलाकारों और संगीतकारों की एक मंच पर प्रस्तुतियां होंगी. इस मंच पर दुनिया भर के कहानीकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा. फेस्टिवल में पूरा फोकस भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कहानीकारों को एक साथ लाने पर रहेगा." उन्होंने बताया कि "इसमें पहले दिन स्थानीय कहानीकार विलास जानवे सहित अन्य कहानीकारों ने मनमोहक कहानियों को प्रस्तुत किया. इस फेस्टिवल में अलग अलग कलाकृतियों के स्टॉल भी लगे हुए हैं. इसमें उदयपुर शहर सहित अन्य लोग भी भाग लेने पहुंचे. पहले दिन विभिन्न कलाकृतियों के दिनभर स्टॉल लगे और शाम को बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे पहुंचे जिन्होंने कहानियां सुनीं."


फेस्टिवल में पहुंचेंगे ये दिग्गज
इस स्टोरी फेस्टिवल में प्रसिद्ध कहानीकार, प्रखर थिएटर कलाकार, फिल्म और टीवी अभिनेता मीता वशिष्ठ भाग लेगी. इसके अलावा स्पेन की एक ब्रिटिश-बेल्जियम रेबेका लेमेयर, रहस्यमय भौगोलिक और ऐतिहासिक खोजों पर अपने शोध के आधार पर कहानियां गढ़ने के लिए प्रसिद्ध कथाकार, निर्देशक और फिल्म अभिनेता गौतम अग्रवाल, मौखिक कहानी कहने की 13वीं सदी की उर्दू कला, दास्तानगोई के प्रदर्शन में माहिर सैयद साहिल आगा सहित अन्य दिग्गज भाग लेंगे. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान में एक साल में 400 किमी तक बिछेगी रेलवे लाइन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान