Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों ने 21 सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. मांग पूरी नहीं होने पर श्रमिकों ने आज रात 12 बजे से चक्का जाम की चेतावनी दी. परेशानी से बचने के लिए संयुक्त मोर्चा ने यात्रियों को 24 नवंबर की यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है. भरतपुर आगार के प्रबंधक मनोज बंसल ने बताया कि रोडवेज के संयुक्त मोर्चा ने 24 तारीख को 24 घंटे के लिए चक्का जाम का ऐलान किया है. संयुक्त मोर्चा के चक्का जाम को देखते हुए हेड ऑफिस लेवल पर कंट्रोल रूम की स्थापना की है. डिपो लेवल पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अतिरिक्त पुलिस जाप्ते की मांग की गई है. पत्र लिखने का मकसद गैर हड़ताली कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराना है.
राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों की चेतावनी
रुकावट पैदा करनेवाले के खिलाफ पुलिस और विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानी होती है और राजस्थान रोडवेज की छवि धूमिल होती है. राजस्थान सरकार से यूनियन की वार्ता होने पर समाधान निकल सकता है. एटक के राजस्थान उपाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों के पांच संगठनों का संयुक्त मोर्चा बना हुआ है और दो महीने से संयुक्त मोर्चा का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. आंदोलन के आठवें चरण में धरना और नौवें चरण में आज रात 12 बजे से हड़ताल और चक्का जाम होगा.
सरकार के पास आज रात 11 बजे तक का समय
मांगों पर विचार करने के लिए सरकार को पर्याप्त समय दिए दो महीने हो गए हैं. अब रात 11 बजे तक 21 सूत्रीय मांग पर सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत कर सरकार को रास्ता निकालने का समय है. रात के 12 बजे से संयुक्त मोर्चा का चक्का जाम शुरू हो जाएगा. संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हड़ताल रहेगी. रोडवेज की बसों के पहिए थम जाएंगे. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का विभिन्न पदों पर 10 हजार कर्मचारियों की भर्ती, 2000 नई बसों की खरीदी, कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर वेतन एवं पेंशन का भुगतान, अवैध डग्गेमार वाहनों पर अंकुश लगाने समेत 21 मांगों को लेकर चल रहा धरना रात को चक्का जाम और हड़ताल में बदल जाएगा.