Jaipur News: पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण बाजारों में आर्थिक मंदी के बाद यह साल व्यापारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. कोविड की पूरी पाबंदी हटने के साथ ही मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में बाजार में कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है. आखड़ो के अनुसार, विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित गणेशोत्सव के साथ दिवाली तक सभी त्योहारों का सीजन जोर-शोर से शुरू हो गया है.


गणेशोत्सव का स्वागत करने के लिए बाजारों में खरीदारों की भीड़ आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए एक अच्छा संकेत है. व्यापार संघ से जुड़े चिंतन नुवाल ने कहा कि इस बार ज्वैलरी, कार बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत घरेलू इस्तेमाल से जुड़े उत्पादों की बिक्री पिछले रेकॉर्ड तोड़ देगी. उम्मीद है कि कोरोना पाबंदियों के चलते दो साल से सूने पड़े बाजार इस साल गुलजार रहेंगे. व्यापारी मार्केट में डिमांड देखते हुए लगातार माल मांगा रहे है.उन्होंने कहा कि पाबंदियां के हटने से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. रोजी-रोजगार के अवसर बढ़े हैं.  लोगों की जेब में अब पैसा है. लोग त्योहार मनाने से नहीं हिचकिचाएंगे.


राजस्थान में 1 हजार करोड़ का कारोबार


व्यापारी चिंतन नुवाल ने बताया कि गणेशोत्सव से लेकर दिवाली के बीच राजस्थान में एक हजार करोड़ रुपये के खुदरा कारोबार की उम्मीद है. इसमें ऑनलाइन बिक्री भी शामिल है. उन्होंने कहा कि शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी अच्छे रुझान मिल रहे हैं. रक्षा बंधन और गणेशोत्सव में उम्मीद से ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है. इसी आधार पर हमारा मानना ​​है कि इस साल आर्थिक विकास के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी दिवाली मनाएगा. उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक डिमांड आएगी. बीते कुछ साल में खरीदारी का यह बेहतरीन रूझान है. उन्होंने कहा कि सप्लाई बढ़ने से खाद्य तेलों के भाव गिरे हैं. ऐसे रुझानों से कंपनियां भी काफी उत्साहित हैं. 


तिमाही में विकास दर


कोविड काल में आर्थिक मंदी और महंगाई से आम जनता परेशान है. जबकि इस साल के आंकड़ों ने बाजारों में उछाल ला दिया है. भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में देश की जीडीपीग्रोथ रेट 13.5% थी, जो पिछले एक साल के दौरान दर्ज की गई सबसे  ऊंची तिमाही विकास दर है. जून तिमाही में जीडीपी बढ़कर 36.85 लाख करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि में है. व्यापारियों ने कहा कि देश भर से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. उम्मीद है कि धनतेरस दिवाली पर आभूषणों और नवरात्रि से दिवाली के बीच घरों की बिक्री बढ़ेगी.


यह भी पढ़ेंः


Udaipur News: उदयपुर में दिव्यांगों के लिए तैयार हुआ अंतरराष्ट्रीय स्तर का पैरा एकेडमी, जानिए क्या है इसकी खासियत


Rajasthan Free Smartphone Scheme: राजस्थान में 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवार को स्मार्टफोन बांटेगी सरकार, 3 साल तक इंटरनेट होगा फ्री