Jodhpur News: जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में छात्र नेता व पूर्व कर्मचारी नेता सहित भीड़ ने काले झंडे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया इस मामले में छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी, मोहन सिंह सहित आठ को हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके विरुद्ध राजकार्य में बाधा तोड़फोड़ वह धक्का-मुक्की के आरोप में एफ आई आर दर्ज की गई है. इस गिरफ्तारी के विरोध में वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर छात्र इकट्ठा हो रहे हैं इस हंगामे का माहौल को देखते हुए पुलिस ने जवानों को लगाया गया.


पुलिस बल की कमी के कारण बढ़ा मामला
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी गई थी लेकिन विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम के कैंपस के भीतर पुलिस जाब्ते की कमी रही और अचानक भीड़ विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टेज पर चढ़ गए और काले झंडे दिखाने लगे कुलपति के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. उसी दौरा पुलिस एक्शन लेते हुए हंगामा कर रहे लोगों को इस स्टेज से धक्के मार कर नीचे उतारा साथ ही 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.


विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की यह मांग थी कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है साथ ही सेवानिवृत्त होने के बाद उनको जो राशि दी जाती है वह भी नहीं दी जा रही है जबकि इस कार्यक्रम के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं इस बात को लेकर हंगामा और प्रदर्शन ऐसा हुआ की प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार कर जेल में भेजा गया.


कर्मचारी नेता और छात्रों द्वारा किया गया हंगामा
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के एडीसीपी भागचंद ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से हमें लिखित मैं रिपोर्ट पेश की गई है जिसके अनुसार दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में कर्मचारी नेता व छात्र नेताओं के द्वारा हंगामा किया गया और काले झंडे दिखाए गए इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है अन्य लोगों की तलाश जारी है आज सभी 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एडमिन इंचार्ज मंगलाराम विश्नोई ने बताया कि दीक्षांत कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने वाले कर्मचारी नेता अनिल पवार को निलंबित कर दिया गया है साथ ही हंगामा और तोड़फोड़ करने वालों के विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है हमारी ओर से इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस जाब्ते की मांग की गई थी लेकिन पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता मौजूद नहीं था जिसके चलते इस तरह की घटना हुई.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Corona Cases: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13 हजार से ज्यादा नए मामले, 21 लोगों की गई जान


Covid-19: क्या कोरोना की तीसरी लहर आ गई है? महाराष्ट्र, UP, दिल्ली, हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट को लेकर सरकार ने दिया बड़ा बयान