Carrier News: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main) के अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.अब तक 60 हजार ऐसे स्टूडेंट आवेदन कर चुके हैं, जो इस वर्ष पहली बार यह परीक्षा देंगे.परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रात 9 बजे तक है. जिन 8.66 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था,उन सभी विद्यार्थियों को अप्रैल परीक्षा में शामिल होने के लिए पुन: आवेदन करना होगा.इसके लिए पुराने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के आधार पर ही आवेदन करना होगा. नए और पुराने विद्यार्थियों के आवेदन की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 10 लाख से अधिक हो सकती है.


पहली बार स्थानीय और स्थायी पते के लिए एड्रेस प्रूफ मांगा
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए की ओर से अप्रैल आवेदन में पहली बार विद्यार्थियों के स्थानीय और स्थायी पते के लिए एड्रेस प्रूफ मांगा जा रहा है.एड्रेस प्रूफ के तौर पर विद्यार्थियों को परमानेंट एड्रेस के लिए डोमेसाइल, पासपोर्ट, आधार कार्ड और वोटर आईडी आदि दस्तावेज और प्रजेन्ट एड्रेस के लिए इन सभी दस्तावेजों के अतिरिक्त स्कूल आईडी,बैंक पासबुक और रेंट एग्रीमेंट से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करने को कहा गया है.


स्टूडेंट्स को प्रजेन्ट एड्रस के लिए उपरोक्त दस्तावेजों में से कोई डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं होने पर एफिडेविट द्वारा आवेदन किया जा सकता है.पर कोटा के उन हजारों विद्यार्थियों को इन दस्तावेजों को तैयार करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इन दस्तावेजों के फार्मेट का कोई आइडिया नहीं है,इसके साथ ही इन औपचारिकताओं से परिचित भी नहीं हैं.ऐसे में वे परेशान होने लगे हैं.विद्यार्थियों का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आवश्यक प्रारूप (फार्मेट) जारी करना चाहिए ताकि सभी विद्यार्थी निर्धारित फार्मेट के अनुसार ही अपने संबंधित एड्रेस प्रूफ को जल्द एवं आसानी से बनवा सकें.क्योंकि इस समय विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त हैं. परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है.इसके साथ ही अप्रैल में जेईई-मेन की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच होगी.


यहां भी आवेदन कर सकते हैं छात्र
ऐसे विद्यार्थी जिनके 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत प्राप्तांक नहीं हैं,उन्हें बोर्ड की पात्रता में रियायत का इंतजार है.गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस पात्रता में रियायत की मांग की जा रही है,जबकि कम प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थियां को जेईई-मेन के लिए अवश्य आवेदन की जा रही है,क्योंकि आवेदन का बोर्ड पात्रता से कोई संबंध नहीं है. विद्यार्थी जेईई-मेन के अतिरिक्त वीआईटी, मणिपाल, कोमेटकेल, अमृता, एसआरएम, बिट्स, एनएमआईएमएस, कलिंगा, यूपीईएस, एनपीयू, पीईएस, बनस्थली, ट्रिपलआईटी हैदराबाद में प्रवेश के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.इन सभी संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इनमें आवेदन की अंतिम तिथि मार्च और अप्रैल तक है. 


ये भी पढ़ें