Rajasthan New Chief Secretary: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद अब नए मुख्य सचिव के नाम का भी एलान हो गया है. 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सुधांश पंत राजस्थान के अगले मुख्य सचिव होंगे. पंत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं.


कैसा रहा अब तक का सफर?


1993 में जयपुर में एसडीएम रहे हैं. उसके बाद जैसलमेर कलक्टर रहे. झुंझुनूं, भीलवाड़ा, जयपुर में कलक्टर रह चुके हैं. जेडीए के कमिश्नर भी रहे हैं. राजस्थान के कॄषि विभाग के कमिश्नर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में संयुक्त सचिव रहे हैं. राजस्थान सरकार में वन पर्यवारण विभाग में प्रिंसिपल सचिव रहे हैं. राजस्थान के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं. अभी भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर रहे हैं.


वित्त के क्षेत्र में मिल चुका है अवार्ड 


राजस्थान सरकार से 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में अवार्ड मिल चुका है. दरअसल, राजस्थान में वित्त विभाग को लेकर के एक चर्चा थी कि यहां वित्तीय प्रबंधन एक्सपर्ट को मुख्यसचिव बनाया जाना था. ऐसे में सुधांशु पंत को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. यहां पर सरकार भी वित्तीय व्यवस्थाओं को बेहतर करना चाहती है . ऐसे में राजस्थान की वित्तीय व्यवस्थाओं का पंत को बेहतर अनुभव है उसका लाभ यहां सरकार लेना चाहती है. इनसे 6 वरिष्ठ अधिकारियों को पीछे छोड़ा गया है.