Social Media Influencer Dialogue: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने सोशल मीडिया से जुड़े गणमान्यजनों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल पर उनके विचार जाने और उनसे सुझाव लिए. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की उपयोगिता और महत्व को रेखांकित किया.


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मोदी सरकार की योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेगा. डॉ. त्रिवेदी ने शनिवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संवाद कार्यक्रम में टि्वटर, फेसबुक, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया से जुड़े सक्रिय महानुभाव और ब्लॉगर्स से मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की.


'पीएम ने देश को सर्वोच्च बुलंदियों पर पहुंचाया'
उन्होंने बताया कि आज किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सर्वोच्च बुलंदियों पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा "आज भारत के प्रधानमंत्री ग्लोबल लीडर के रूप में पहचान बना चुके हैं. वो देश का मान-सम्मान समूचे विश्व में बढ़ा रहे हैं. वो दिन दूर नहीं, जब हमारा देश विकसित देशों की कतार में शामिल होगा. मोदी सरकार की नीतियों से विकास की रफ्तार चार गुना हो चुकी है. भारत का भविष्य सुनहरा बनने वाला है."


सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से की ये अपील
डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. अपने फॉलोवर्स को भारत में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन के विषय में अधिकाधिक जानकारी दें. कार्यक्रम में इंफ्लुएंसर्स ने केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति, इसे लेकर उच्चस्तरीय प्रयासों और रक्षा क्षेत्र में भारत सरकार के नवाचार समेत अन्य प्रश्न पूछे. डॉ. त्रिवेदी ने इंफ्लुएंसरर्स के सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने बताया कि भारत रक्षा क्षेत्र के उपकरणों और हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है.


साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर राय दी और अपने विचार रखे. यही नहीं सभी इस बात पर सहमत नजर आए कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है. संगठन का कुनबा विशालकाय हो चुका है और आज भी पार्टी का कार्यकर्ता संगठन की सबसे बड़ी ताकत है.


Rajasthan Election 2023: 'गरीबी हटाने के बजाय गरीबों की जेब पर ही डाका...' सीपी जोशी का कांग्रेस पर बड़ा हमला