Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी का कीर्तिमान, सिंधु नदी पर सबसे लंबा रॉफ्टिंग अभियान किया पूरा
सुहासिनी शेखावत ने ब्रह्मपुर और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर रॉफ्टिंग अभियान को एक बार में पूरा किया. सुहासिनी जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी हैं.
सुहासिनी शेखावत (Suhasini Shekhawat) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सुहासिनी ने ब्रह्मपुर और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर रॉफ्टिंग अभियान (rafting expedition) को एक बार में पूरा कर इतिहास रच दिया. सुहासिनी जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की बेटी हैं. गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर ऑक्सीजन की बहुत कमी और खतरनाक चट्टानें हैं. उन स्थानों को एक बार की यात्रा में ही पार कर लेना किसी चुनौती से कम नहीं. मगर राजस्थान की बहादुर बेटी ने कमाल कर दिखाया.
सिंधु नदी पर अब तक का सबसे लंबा रॉफ्टिंग अभियान पूरा
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर सुहासिनी के रॉफ्टिंग अभियान की जानकारी साझा की, "सुहासिनी ने ‘इंडस कॉलिंग’ अभियान दल का नेतृत्व करते हुए सिंधु नदी पर अब तक का सबसे लंबा रॉफ्टिंग अभियान पूरा कर दिखाया है. सुहासिनी का अभियान भारत-चीन बॉर्डर के पास मानेसर से शुरू हुआ और भारत-पाक बॉर्डर पर करगिल के नजदीक खत्म हो गया."
मेरी लाडली सुहासिनी शेखावत ने ‘इंडस कॉलिंग’ अभियान के दल का नेतृत्व करते हुए सिंधु नदी पर अब तक का सबसे लंबा रॉफ्टिंग अभियान पूरा कर दिखाया है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 1, 2022
भारत-चीन बॉर्डर के पास मानेसर से शुरू हुआ उसका अभियान भारत-पाक बॉर्डर पर करगिल के नजदीक संपन्न हुआ।
/1 pic.twitter.com/U1Qzl1AxQB
Jaipur Delhi Highway Toll: टोल बढ़ने से आज से जयपुर-दिल्ली का सफर हुआ महंगा, जानें- नया किराया
जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सुहासिनी ने रचा इतिहास
उन्होंने कहा कि सुहासिनी के सपने अलग हैं. उसे कठिनाइयों से डर नहीं लगता. वो भारत की बेटियों के आत्मबल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने में जुटी रहती है. उसका साहस कई बार मुझे हतप्रभ कर जाता है. बेटियां बड़ी होकर पिता की जीवन यात्रा को नई उम्मीदों से पूरित करती हैं. मैं उसमें खुद को देखता हूं. सुहासिनी शेखावत पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उन्होंने ऑक्सफोर्ड से एडवांस लीडरशिप में डिप्लोमा किया है. सुहासिनी स्पोर्ट्स में काफी रुचि रखती हैं और एक बेहतरीन शूटर भी हैं.
वर्ष 2019 में सुहासिनी 31 दिन के 'गंगा आमंत्रण अभियान' का हिस्सा भी रही थीं. उसने उत्तराखंड के देवप्रयाग से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक 2500 किलोमीटर लंबी की दूरी राफ्टिंग के जरिए पूरी की थी. वर्ष 2021 में सुहासिनी 917 किलोमीटर लंबे ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान में शामिल हुई थीं और गेलिंग, अरुणाचल प्रदेश से असम के असमरलगा तक रिवर राफ्टिंग की थी.
Water Taxi: उदयपुर में अब चलेगी वाटर टैक्सी, पर्यटन के लिए मास्टर प्लान बनाने हुआ फैसला