Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हुआ अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि, बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद
Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites: पुलिस ने कहा कि गुरुवार की शाम को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा मौजूद रहे.
Sukhdev Singh Gogamedi News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष ने बताया कि गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार की शाम को किया गया. गोगामेड़ी को उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी.
बुधवार की रात किया गया पोस्टमार्टम
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी महिपाल सिंह मकराना मौजूद रहे. इससे पहले गोगामेड़ी के शव का बुधवार रात को सवाई मानसिंह चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया. उनके देह को राजपूत सभा भवन से अंतिम संस्कार के लिये हनुमानगढ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में उनके पैतृक गांव ले जाया गया.
राजस्थान में दिलचस्प हुई सियासत, CM की रेस में सामने आया एक और बड़ा, जानें कौन?
हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन
हमलावरों ने मंगलवार को गोगामेड़ी की जयपुर के श्यामनगर स्थित उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद बुधवार को समर्थकों ने जयपुर बंद का आह्वान किया था. गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए पुलिस ने बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया .
हमलावरों की पहचान कर लगी गई है- पुलिस
पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने हमलावर रोहित सिंह राठौड़ गांव जूसरिया (थाना मकराना) तथा नितिन फौजी गांव डूंगराजाट (महेंद्रगढ़, हरियाणा) की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की है.
पुलिस ने दिया है लिखित आश्वासन
गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बुधवार देर रात धरना समाप्त करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया है और श्याम नगर के थानाधिकारी, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को निलंबित करने पर सहमति जताई है.