जेल में भूख हड़ताल से बिगड़ी तबीयत, इलाज लेने से किया मना, क्या चाहता है सुखदेव गोगामेड़ी का हत्यारा?
Rajasthan News: राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्या आरोपी रोहित राठौड़ पिछले कई महीनों से जेल में बंद है. रोहित राठौड़ ने 9 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू कर दी.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारे रोहित राठौड़ का इलाज शुरू कर दिया गया है. गोगामेड़ी का हत्यारा रोहित राठौड़ ने 9 अगस्त से भरतपुर की सेंट्रल जेल सेवर से अन्य जेल में भेजने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर है. रोहित की तबीयत ख़राब होने पर उसे 13 अगस्त को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था लेकिन आरबीएम अस्पताल में भी रोहित राठौड़ ने इलाज लेने से मना कर दिया था.
लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा है रोहित राठौड़
राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाला रोहित राठौड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया जाता है. रोहित राठौड़ पिछले कई महीनों से सेवर जेल में बंद है. रोहित राठौड़ ने सेवर सेंट्रल जेल से ने जेल में ट्रांसफर की मांग को लेकर 9 अगस्त से भूख हड़ताल शुरू की है. 13 अगस्त को रोहित राठौड़ की अचानक तबीयत ख़राब हुई और सेवर जेल प्रशासन ने उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया. जिसके बाद रोहित राठौड़ ने इलाज लेने से भी मना कर दिया. लेकिन जेल प्रशासन द्वारा समझाइश करने पर रोहित इलाज कराने को राजी हुआ है.
क्या कहना है जेल अधीक्षक का
सेवर जेल अधीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि आज हम आरबीएम अस्पताल गए थे. जहां उन्होंने रोहित राठौड़ को समझाया जिसके बाद उसने इलाज लेना शुरू कर दिया. दोपहर 12 बजे से उसका इलाज जारी है. अभी तक उसके 3 ग्लूकोज की बोतल लगाई जा चुकी हैं. वह जेल ट्रांसफर की मांग को लेकर 9 अगस्त से भूख हड़ताल पर है. 13 अगस्त को अचानक रोहित की तबीयत ख़राब होने पर उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था.
जांच में रोहित राठौड़ के ब्लड शुगर लेबल कम आया था. मंगलवार को रोहित का शुगर लेवल 70 आया और बुधवार को उसका शुगर लेवल 62.9 आया. तबीयत ख़राब होने पर भी वह इलाज लेने से लगातार मना कर रहा था. जिसके बाद उसे जेल वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. जेल वार्ड के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से हथियार बंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में रोड शो, दिल्ली का सबसे बड़ा तिरंगा लेकर निकले सैकड़ों लोग