Bharatpur Rajput Samaj Protest: राजस्थान के भरतपुर जिले में भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्यारों की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोद के दौरान भरतपुर के बाजार बंद करा दिए गए. राजपूत समाज के लोगों ने टायर जला कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी गई है.
गौरतलब है कि मंगलवार 5 दिसंबर को जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद से राजस्थान में कड़ा विरोध हो रहा है. राजपूत समाज में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या को लेकर काफी रोष है. वहीं, बुधवार को राजस्थान बंद का आव्हान किया गया. राजस्थान बंद का असर भरतपुर में भी देखने को मिला है.
राजपूत समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भरतपुर में राजपूत समाज के लोगों ने बाजार बंद कराते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. राजपूत समाज के लोगों ने शहर के मुख्य बाजार में रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राजपूत समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार की मांग की.
क्या कहना है प्रदर्शनकारियों का
राजपूत समाज के प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. आज पूरे राजस्थान में राजपूत समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है और हमारी मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और सुखदेव गोगामेड़ी के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए. अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो राजपूत समाज पूरे राजस्थान में आंदोलन को और तेज करेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Nagar Nikay Chunav: राजस्थान में नगरीय निकायों के लिए उपचुनाव की आ गई डेट, जानिए कब होगी वोटिंग