Rajasthan News: राजस्थान में आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने की घटना से राज्य में हलचल मच गई है. राजस्थान में राजनीतिक हलचल के बीच इस खबर से हड़कंप मच गया है. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में सुशासन खत्म और बीजेपी का जंगलराज शुरू हो गया है. मामले पर पुलिस कमीश्नर का बयान सामने आया है.
उन्होंने शुरुआती जांच के बाद बताया कि तीन लोग बाहर से आए थे. सूचना दी कि हमें मिलना है. 10 मिनट बातचीत की उसके बाद गोलीबारी की. गोलीबारी में सुखदेव सिंह के बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं. अभी आईसीयू में भर्ती हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि नवीन सिंह शेखावत नाम के हमलावर की क्रॉसफायरिंग में मौत हो गई है. शाहपूरा का रहने वाला है. जयपुर के पास रहता है. 3 हमलावरों में से एक की मौत की हो गई है. पुलिस ने कहा कि बहुत जल्दी हम बाकी दोनों को भी चिन्हित करेंगे और जल्द से जल्द इसके पीछे के मास्टरमाइंड को भी पकड़ेंगे. बाकी 2 हमलावर किसी की स्कूटी छीन कर फरार हो गए.
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई. हम घटना में संलिप्त दो आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हत्या की साजिश रचने वाले भी पकड़े जायेंगे. इस घटना की खबर फैलते ही गोगामेड़ी के समर्थक और राजपूत समाज के लोग उनके घर और अस्पताल पहुंचने लगे.
ये भी पढ़ें: