सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर केस को लेकर पत्नी का लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान, 'चेतावनी देकर आते तो वे राजूपत थे, वापस...'
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई नाबालिग बच्चों को खराब कर रहा है. जेलों से निकालकर उन्हें टारगेट दे रहा है कि इसे मारो.
Sukhdev Gogamedi Lawrence Bishnoi: राजस्थान में इन दिनों श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला चर्चा में है. मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद इस केस पर फिर से बात हो रही है. गोगामेड़ी की हत्या का आरोप भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर है.
इस बीच सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत का बयान आया है. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा कि वह जो भी कर रहा है, वह सही नहीं. वह लोगों को मरवा रहा है. कभी किसी के सामने से सीना ठोककर चेतावनी देकर सामने तो आए.
शीला शेखावत ने आगे कहा, "सिद्धू मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी या सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में भी उसका नाम आ रहा है. लेकिन, कभी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सामने आए थे क्या? एक बार भी चेतावनी देकर आते तो वे राजूपत थे, वापस तो नहीं जाने देते, इसकी तो गारंटी है."
'नाबालिग बच्चों को खराब कर रहा है'
सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई नाबालिग बच्चों को खराब कर रहा है. जेलों से निकालकर उन्हें टारगेट दे रहा है कि इसे मारो, तुम्हें ये पॉलिसी मिलेगी. जब कोई आर्मी में भर्ती होता है और वह शहीद हो जाता है तो उनके परिवार को पूरी सुविधा और सहायता मिलती है, वही लॉरेंस बिश्नोई दे रहा है. इस तरह बच्चों को भ्रमित कर खराब कर रहा है. अगर बच्चे को कुछ हो जाता है तो मां-बाप वैसे ही मर जाते हैं, फिर इनकी सुविधा का परिवार वाले क्या करेंगे.
लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर के इनाम पर शीला ने क्या कहा था?
इससे पहले क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत की ओर से लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देने की घोषणा पर भी शीला शेखावत की प्रतिक्रिया आई थी. राज शेखावत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, "यदि वह फरार होता तो पुलिस के पकड़ने के बाद रास्ते में एनकाउंटर हो सकता था, लेकिन बिश्नोई तो खुद उनकी गिरफ्त में है और वह उसकी खुद सुरक्षा कर रहे हैं तो उसे कैसे मारा जाएगा."
शीला शेखावत ने कहा, "यदि राज शेखावत सुखदेव गोगामेड़ी को न्याय दिलाना चाहते हैं तो तब क्यों नहीं आए, जब उन्होंने तीन मार्च को न्याय यात्रा निकाली थी. यह कौन सा न्याय है और कैसा न्याय है. आपको पता है कि प्रशासन कभी इस बात के लिए सहमत नहीं होगा. एक करोड़ क्या 50 करोड़ दे दो. यह हमारे संविधान में नहीं है, ऐसा एनकाउंटर पुलिस नहीं कर सकती, भले ही आप 100 करोड़ दे दो."
सुखदेव गोगामेड़ी की गोली मारकर हुई थी हत्या
बता दें कि सुखदेव गोगामेड़ी की पिछले साल दिसंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.
गौरतलब है कि 2006 में लोकेंद्र सिंह कालवी की ओर से स्थापित किए जाने के बाद गोगामेड़ी लंबे समय तक श्री राजपूत करणी सेना से जुड़े रहे. 2008 में इसके विभाजन के बाद जब इसके अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली ने पार्टी छोड़ दी और अपनी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समिति का गठन किया, तब गोगामेड़ी को इसका अध्यक्ष बनाया गया था.
वहीं बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया और कालवी को हटा दिया गया. इसके बाद गोगामेड़ी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया था.