Sukhdev Singh Gogamedi Murder: मीडिया के सामने आईं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी, जानें क्या कुछ कहा?
Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने मीडिया के सामने अपने पति की हत्या के संबंध बयान दिया है.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर बयान दिया है. उन्होंने वहां धरने पर मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए आह्वान किया जब तक सुखदेव सिंह के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं हो जाता तब धरना स्थल से कोई हिले नहीं. धरने पर मौजूद भीड़ ने भी उनका जवाब देते हुए कहा कि वे धरना स्थल से नहीं हिलेंगे.
शीला शेखावत ने कहा ''जब तक हमारी मांग पूरी न हो. हम लोगों को यहां से हटना नहीं होगा, ये वादा करिये आप लोग हमसे कि जब तक हत्यारों का एनकाउंटर नहीं हो जाता आप लोग यहां से हिलोगे नहीं. कल भी राजस्थान को बंद रखना है. भारत के राजपूतों आपकी बेटी, आपकी बहन से वादा करिये. ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग आइये. आज नहीं तो कभी नहीं''.
मीडिया के सामने आईं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा कि जब तक हत्यारे अरेस्ट नहीं होंगे तब तक धरना जारी रखना है. जब तक मांगे पूरी ना हो तब तक धरना करना होगा. उन्होंने कहा कि जब पहले सिक्योरिटी देते तो यह नहीं होता.
फरवरी में ही किया गया था अलर्ट
फरवरी में, पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय ने राजस्थान पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा का ‘‘राजस्थान में धार्मिक रूप से प्रेरित दंगे भड़काने के लिए गोगामेड़ी को मारने का इरादा है.’’ राजस्थान पुलिस ने कहा था कि गोगामेड़ी की हत्या का एक आरोपी हरियाणा और दूसरा राजस्थान का है.
बता दें कि उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद पत्नी शीला शेखावत ने धरना खत्म कर दिया है. गुरुवार को गोगामेड़ी गांव में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Watch: छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धोए महिलाओं के पैर, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

