Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में राष्ट्रीय करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद जयपुर में बाजार पूरी तरह से बंद है. यहां सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले हैं. मालवीय नगर, जगतपुरा, झोटवाड़ा, सिविल लाइंस, बजाज नगर, गांधीनगर तमाम जगहों पर दुकान बंद है. साथ ही कई जगहों पर टायर जलाकर लोगों ने आक्रोश भी दिखाया है. शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. जयपुर में बंद का पूरा असर दिख रहा है.
यहां पर हुई नारेबाजी
जयपुर के प्रताप नगर, सांगानेर, महाराणा प्रताप सर्किल पर गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद बाजार बंद करवाए गए हैं. झोटवाड़ा में इसका ज्यादा असर दिखाई दिया है. जयपुर में सुबह से ही अलग-अलग शहरों से जिलों से लोग आने शुरू हो गए थे बूंदी, कोटा अन्य जिलों से भी लोग जयपुर में आने शुरू हो गए हैं. व्यापारियों ने भी दुकान बंद रखी है. कई जगहों पर लोग उग्र भी हुए, लेकिन पुलिस लगातार लगी रही. गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद शहर में अभी भी स्थिति बंद जैसी दिख रही है. प्रदर्शन करने वाले लगातार मांग कर रहे है कि, जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाय. इसको लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है.
डीजीपी ने गठित की एसआईटी
वहीं दूसरी तरफ डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए एसआईटी गठित की. एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की गई है. गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. एफआईआर दर्ज होते ही दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-5 लाख का इनाम मिलेगा. डीजीपी ने बताया कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.