Sukhdev Singh Gogamedi Murder: मंगलवार (5 दिसंबर) को जयपुर में करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई, जिससे पूरे राजस्थान में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस मामले पुलिस ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है लेकिन करणी सेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. सुखदेवी गोगामेड़ी के हत्यारों पर अब 'योगी एक्शन' लेने की मांग उठाई जा रही है. करणी सेना का कहना है कि गोगामेड़ी बीते 2 साल से अपनी जान पर खतरे की बात कह रहे थे, पुलिस से सेक्योरिटी भी मांगी गई थी लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली.
इसी के साथ करणी सेना ने यह एलान कर दिया है कि जब तक हत्यारों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाला एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन नहीं लिया जाता, तब तक राजस्थान में शपथ ग्रहण नहीं होने देंगे.
करणी सेना अध्यक्ष हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग शामिल
जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ही करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इसके लिए उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया और कहा दुश्मनों का साथ देने वालों के साथ ऐसा ही होगा. पोस्ट के हैशटैग में उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जिक्र भी किया है.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जघन्य हत्या के बाद से ही पूरे राजस्थान में आक्रोश दिख रहा है. करणी सेना के नेता कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हाल ही में हरियाणा से दो लोगों को दबोचा गया है जो इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं. उनका सुराग मारे गए नितिन के फोन से मिला है.