Sukhdev Singh Gogamedi Murder: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली करणी सेना नेता के मर्डर की जिम्मेदारी, बोला- 'अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए'
Karni Sena Leader Murder: करणी सेना नेता गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है. उस पर 1 लाख का इनाम है. गोगामेड़ी को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी थीं.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मंगलवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. हिंदी में एक फेसबुक पोस्ट में उसने कहा, 'सभी भाइयों को राम राम, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़. भाइयों, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई. हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. यह हत्या हमने कराई है.'
पोस्ट में गोदारा ने आगे लिखा, 'भाइयों, मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो हमारे दुश्मनों मी मदद करते हैं और उन्हें मजबूती देते हैं, उन्हें अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए और वे यह समझ लें कि जल्द ही उनसे मुलाकात भी होगी.'
पुलिस ने रखा है एक लाख का इनाम, कई हत्या मामलों में मुख्य आरोपी
करणी सेना नेता गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है और पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. बीकानेर का रहने वाला गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से भाग गया था. वह कथित तौर पर 2019 में चूरू के सरदारशहर में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था. गोदारा ने गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी.
साल 2006 में लोकेंद्र सिंह कालवी द्वारा स्थापित किए जाने के बाद गोगामेड़ी लंबे समय तक श्री राजपूत करणी सेना से जुड़े रहे. 2008 में इसके विभाजन के बाद जब इसके अध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली ने पार्टी छोड़ दी और अपनी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समिति का गठन किया, तब गोगामेड़ी को इसका अध्यक्ष बनाया गया. हालांकि, बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया और कालवी को हटा दिया गया. इसके बाद गोगामेड़ी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया.
करणी सेना नेता ने पहले ही बताया था जान का खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोगामेड़ी को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी थीं और उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है. गोगामेड़ी की पत्नी जब कॉलोनी के मंदिर में पूजा करने जाती थीं तो उनके साथ निजी बंदूकधारी भी होते थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: मेवाड़-वागड़ क्षेत्र से हारे कई दिग्गज, सियासी करियर पर मंडराए संकट के बादल