Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी
Karni Sena President: राजस्थान में मंगलवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई है. हत्या की ज़िम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की ज़िम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. इस हत्या से राज्य में हड़कंप मच गया है. इस पर एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा शुरु कर दिया है. कांग्रेस नेताओं ने जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों को गिरप्तार करने की मांग की है. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि राज्य में बनने वाली बीजेपी की सरकार की पहली प्राथमकिता राज्य को अपराध मुक्त करना होगा.
रिश्तेदार ने कहा- हमले की आशंका थी
घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गोगामेड़ी के एक रिश्तेदार ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पहले भी धमकी दी गई थी और उन्हें हमले की आशंका थी. उन्होंने बताया कि धमकी के बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गयी. रिश्तेदार ने कहा कि हमलावर उनके घर गए और सुरक्षाकर्मी से कहा कि वे सुखदेव गोगामेड़ी से मिलना चाहते हैं. वह उन्हें ड्राइंग रूम में ले गये जहां उन्होंने गोलियां चलाईं.
उन्होंने कहा कि गोगामेड़ी को काफी समय से धमकियां मिल रही थीं. पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. करणी सेना के संस्थापक और संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ मतभेदों के बाद गोगामेड़ी 2015 में श्री राजपूत करणी सेना से अलग हो गए और उन्होंने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया. इन दोनों संगठनों ने राजपूत समुदाय के संदर्भ में ऐतिहासिक तथ्यों से कथित छेड़छाड़ को लेकर फिल्म पद्मावत का विरोध किया था.
ये भी पढ़ें: