'राजस्थान में राजपूतों की नाराजगी बीजेपी को पड़ी भारी,' सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने दिया बड़ा बयान
Rajasthan News: उदयपुर पहुंचीं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दिवंगत राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शिला गोगामेडी ने राजस्थान में बीजेपी की हार पर बेबाकी से जवाब दिया.
लोकसभा चुनाव के परिणामों ने राजस्थान में बीजेपी को 14 सीटें ही मिल पाई. परिणाम के बाद चर्चाओं में कई कारण सामने आए. इसमें एक प्रमुख कारण राजस्थान में राजपूतों की नाराजगी पर भी सामने आया. इसी को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दिवंगत राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शिला गोगामेड़ी जो संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष वह उदयपुर पहुंचीं. यहां एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने राजस्थान में बीजेपी की हार पर बेबाकी से जवाब दिया.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में उनकी की पत्नी शिला गोगामेड़ी ने बताया कि एनआईए की जांच चल ही है और तीन चार दिन पहले की चार्जशीट पेश की गई है. हालांकि हमें पता चला है कि देश के बाहर बैठे अपराधी गोल्डी बराड और रोहित गोदारा इस मामले से जुड़े हैं. मांग है कि सरकार उन्हें लाए और फांसी चढ़ाएं या रास्ते में ही एनकाउंटर कर दे.