Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमले लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस ने केंद्र की सरकार पर हमला बोला है. चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कई वादे किए लेकिन पूरा नहीं कर पाए.
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के ठीक पहले उन्हें भ्रष्टाचार की याद क्यों आ रही है?
सुखजिंदर सिंह रंधावा का बीजेपी पर हमला
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आगे कहा, ''पीएम मोदी ने कई वादे किए और कहा कि 'नहीं सहेगा राजस्थान', तो पहले उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या के बारे में बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचारियों से डरने वाला नहीं हूं और उन्हें अंदर ले जाऊंगा, फिर पिछले 10 वर्षों में आपको किसने रोका? आपको कौन रोक रहा है? आपने किसी को अंदर क्यों नहीं किया? चुनाव से ठीक पहले उन्हें भ्रष्टाचार याद आया. जितने भ्रष्टाचारी कांग्रेस में थे, उसको तो आपने बीजेपी ज्वाइल करा ली.''
चूरू में पीएम मोदी ने जनसभा में क्या कहा?
लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान के मद्देनजर पीएम मोदी शुक्रवार (5 अप्रैल) को एक बार राजस्थान का दौरा किया. इस दौरान चूरू में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी टिप्पणी की और अपनी सरकार की विकास योजनाओं का बखान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वो जरुर पूरा करती है. उन्होंने कहा कि हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं और उसे पूरा करते हैं.
हम अपने सभी वादे को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस को घेरा.