Rajasthan Politics: सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले पर उठाए सवाल, सतीश पूनियां बोले- 'यही कांग्रेस की फितरत'
Satish Poonia Targets Sukhjinder Singh Randhawa: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा, 'इस तरीके से बार-बार शहादत का अपमान और देश के लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान करना कांग्रेस की फितरत है.'
Sukhjinder Randhawa Statement on Pulwama Terror Attack: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने एक विवादित बयान दे दिया. अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार के खिलाफ सिविल लाइन फाटक पर दिए गए धरने के दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वह विवादों के घेरे में आ गए. रंधावा ने लोगों को संबोधित करते हुए 2019 के पुलवामा हमले पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कह दिया कि कहीं लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए तो पुलवामा हमला नहीं करवाया गया था? और फिर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए बोले कि सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.
सुखजिंदर सिंह रंधावा के इस बयान के बाद से राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया है. अब विपक्षी पार्टियां लगातार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को निशाने पर ले रही हैं. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी एक वीडियो जारी कर रंधावा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'मिस्टर रंधावा, आज आपने ये बयान देकर देश की शहादत का अपमान किया है. माननीय प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का अपमान किया है. पूरे देश को अपमानित किया है. आपका यह बयान राहुल गांधी की बातों से मेल खाता है. जिस तरह से वह विदेशों में जाकर देश की छवि को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. शायद ये कांग्रेस पार्टी की फितरत है.'
'शहादत कभी सियासत नहीं होती'
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने आगे कहा, 'इस तरीके से बार-बार शहादत का अपमान और देश के लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान नहीं करना चाहिए था. मिस्टर रंधावा, शहादत कभी सियासत नहीं होती. ये नहीं भूलना चाहिए कि इस देश की आजादी के लिए वीर जवानों ने सियासत नहीं की, बल्कि अपना बलिदान देकर हमें आजादी दिलवाई थी.'
'कांग्रेस के चरित्र का चित्रण करता है रंधावा का बयान'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रंधावा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'इस देश के लोकतंत्री की रक्षा अगर कोई करता है, तो इस देश की सीमा के भीतर और सीमा के बाहर काम करने वाले वह तमाम सैनिक हैं. मुझे लगता है कि आज जो आपका बयान है, वह कांग्रेस के इस चरित्र का चित्रण करता है, जिसमें लगातार देश के और सेना की शहादत के खिलाफ बयानबाजियां की जा रही हैं.'
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लगाए ये आरोप भी
धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पीएम मोदी पर भी बड़े आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पीएम देश को बेचने का काम कर रहे हैं. रंधावा ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम घुसकर मारेंगे, तो पुलवामा कैसे हो गया? उसकी जांच कराएं. आजतक पता नहीं चल पाया कि जवान कैसे शहीद हो गए? कहीं चुनाव लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया?'
सुखजिंदर सिंह रंधावा यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे ये तक कह दिया कि 'पंजाब में हमलोग ने अकाली को खत्म किया था. अब देश से मोदी को खत्म करना है. अडानी-अंबानी को खत्म करने से पहले बीजेपी और मोदी को खत्म करो. बीजेपी को हराओ.'
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: जयपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस-BJP पर साधा निशाना, कहा- 'थोड़ा इंतजार कीजिए...'