Congress on Rajasthan Elections 2023: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को हॉस्पिटल रोड पर कांग्रेस कार्यालय पर विधायकों से बातचीत की और उनसे उनका काम भी जाना. सूत्रों की मानें तो रंधावा ने विधायकों और नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. यह भी कहा कि राहत महंगाई कैंप में जो बेहतर कर पाएगा उसके लिए टिकट की बात होगी. 


वहीं, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दोहराया कि बेहतर काम करने वालों को ही जोबारा मौका दिया जाएगा. आने वाले दिनों में जिसकी जैसी परफॉरमेंस होगी, उसको वैसा ही काम दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस बैठक में बहुत सारी बातें हुईं, लेकिन एक बात साफ दिखी कि सचिन पायलट गुट के विधायक भी वहां मौजूद रहे.


24 अप्रैल से शुरू हो रहा है कैंप
बता दें, 24 अप्रैल से सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हो रही है. इसमें 10 योजनाओं को जोड़ा गया है, जिसका लाभ लेने के लिए लोगों को इस राहत कैंप में आना होगा. ऐसे में अब उस क्षेत्र के विधायक की यह जिम्मेदारी बढ़ जाएगी कि उसके क्षेत्र में कितने लोगों को इसका लाभ मिल पाया और कितने लोग वंचित रह गए.


एकजुटता और अनुशासन की बात 
वैसे तो इस मीटिंग में बड़ी संख्या में विधायक मौजूद रहे, लेकिन फिर भी सभी को एकजुटता और अनुशासन में रहने की सलाह धीरे से दे दी गई है. बैठक में रघु शर्मा, महेंद्र चौधरी, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, हरीश मीना आदि रहे. इस बैठक के बाद राहत महंगाई कैम्प पर इसका असर भी दिखेगा. सभी विधायकों ने अपनी बात भी रखी और समस्याएं भी बताईं. कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर मजबूती से काम करने की बात बताई गई है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: गडरिया गैंग के सरगना में राजस्थान पुलिस का खौफ! वीडियो जारी कर किया निवेदन- 'न आएं बदमाशी के दलदल में'