Action Against Sachin Pilot: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के एक बड़े कदम ने कांग्रेस में हलचल बढ़ा दी है. दिल्ली में उनके अनशन से कांग्रेस आलाकमान में खलबली मच गई है. इस बीच कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से जब सवाल किया गया कि क्या सचिन पायलट पर एक्शन लिया जाएगा? तो उन्होंने इसके जवाब में कहा राजस्थान पार्टी प्रभारी रंधावा ने कहा कि सभी से बात करेंगे, घटनाक्रम देखेंगे. सचिन पायलट के दिए गए भाषण को स्टडी कर रहे हैं. इसके बाद पार्टी का एक्शन प्लान बताया जाएगा. 


सचिन पायलट के अनशन को बताया था पार्टी विरोधी
गौरतलब है कि सचिन पायलट के अनशन के मुद्दे पर राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले और बुधवार को रिपोर्ट सौंपी. लगभग आधे घंटे तक सुखजिंदर रंधावा और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बातचीत हुई. वहीं, मालूम हो कि सोमवार को ही राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने सचिन पायलट के इस कदम को कांग्रेस विरोधी करार दिया था.



कांग्रेस नेतृत्व से होगी सचिन पायलट की मुलाकात?
फिलहाल, सचिन पायलट के दिल्ली में होने की खबर है लेकिन पार्टी नेतृत्व से उनकी मुलाकात की कोई भी बात सामने नहीं आई है. वहीं, यह बताया जा रहा है कि गांधी परिवार सचिन पायलट से नाराज चल रहा है. सचिन पायलट के अनशन को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच भी बातचीत हुई है. वहीं, सोनिया गांधी से बात करने के बाद इस मामले में आगे का प्लान तैयार किया जाएगा. 


सचिन पायलट ने क्यों लिया अनशन का फैसला?
सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले पर अशोक गहलोत सरकार पर ही आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कई शिकायतों के बावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. सचिन पायलट इसी बात से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसकी वजह से अनशन का फैसला लिया गया. पायलट ने कहा कि उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को दो बार पत्र लिखा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. 


यह भी पढ़ें: Watch: सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर CM अशोक गहलोत बोले- 'मेरा ध्यान सिर्फ...'