Tourism Season in Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर को जयपुर के बाद पर्यटकों का गढ़ कहा जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इसी कारण यहां के ज्यादातर लोगों की इकोनॉमी इसी पर टिकी हुई है.सबसे ज्यादा पर्यटक सर्दियों के समय उदयपुर आते हैं. इसके बाद गर्मियों में.अभी बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां भी होने वाली हैं, ऐसे में एक अप्रैल से उदयपुर में टूरिस्म का समर सीजन शुरू हो गया है.टूर ऑपरेटर्स की तरफ से पैकेज भी जारी कर दिए गए हैं.इसमें बड़ी बात यह है कि विंटर सीजन की तुलना में पैकेज 15 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं.यहीं नहीं घूमने के लिए प्लान बनाने वाले लोग इंक्वायरी भी कर रहे हैं.
उदयपुर में कबसे शुरू होता है पर्यटन का समर सीजन
ट्रेवल एजेंट एसोशिएशन उदयपुर के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उदयपुर में अक्टूबर से मार्च तक का विंटर सीजन होता है. इसमें बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.इस समय पैकेज अलग होते हैं.वहीं अप्रैल से टूरिस्म का समर सीजन शुरू हो जाता है.जो जून-जुलाई तक रहता है.अभी इसी सीजन की शुरुआत हुई है.पर्यटकों ने इसके लिए इंक्वायरी शुरू कर दी है, क्योंकि स्कूलों की छुट्टियां होने के साथ ही इस साल पिछली बार की तुलना में ज्यादा पर्यटक आने की पूरी संभावना है.
पर्यटकों में है किस पैकेज की डिमांड
उन्होंने बताया की उदयपुर आने वाले आने वाले पर्यटक चार दिन और पांच रातों का पैकेट ज्यादा ले रहे हैं. यह सही भी है क्योंकि उदयपुर आने वाले पर्यटक 2 दिन उदयपुर के विभिन्न स्थानों को निहारते हैं.उदयपुर में दो दिन बिताने के बाद सुबह जवाई बांध की तरफ चले जाते हैं.अभी ज्यादातर पर्यटक जवाई बांध की तरफ जा रहे हैं क्योंकि यहां पर लेपर्ड सहित अन्य कई जानवर-पक्षियों की साइट सीन हो जाती है.यहां से राजसमंद जिले में स्थित कुंभलगढ़ किले को देखने के लिए निकल जाते हैं.शाम को पहुंचने के बाद यहां शाम का लाइट एंड साउंड शो देखते हैं,अगले दिन सुबह से किला या जंगल सफारी करते हैं.फिर दिन में निकलते हुए तीन घंटे में शाम को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं क्योंकि शाम को फ्लाइट हैं.पर्यटक 4-दिन-5 नाईट इसलिए पसंद करते है क्योंकि दो दिन वीकेंड देखते हैं और दो दिन छुट्टी ले लेते हैं.
उदयपुर में कितना है होटल किराया
उन्होंने बताया कि 3 स्टार होटल की बात करें तो यहां का 4 दिन-5 रात का पैकेज जो विंटर सीजन में 30 हजार तक होता है, वह 25 हजार तक हो गया है.वहीं एवरेज होटल की बात करे तो प्रतिदिन 4 हजार के हिसाब से 20 हजार का होता है.
ये भी पढ़ें
RTH Bill: राजस्थान में डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, सरकार से इन 8 बिंदुओं पर बनी बात