Rajasthan News: तनोट में सीमा पर जवानों के साथ सनी देओल ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, गदर-2 का प्रमोशन करने पहुंचे
Jaisalmer News: सनी देओल ने तनोट में सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात की. यहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ जमकर डांस किया, साथ ही सेना के जवानों के फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब दिये.
Sunny Deol Jaisalmer Visit: भारत-पाक की सरहद से सटे पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के प्राचीन तनोट राय मंदिर में, बुधवार (2 जुलाई) को बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल अपनी आगामी फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे. गदर-2 आगामी 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. इसके पहले पार्ट में सनी देओल ने तारा सिंह के रोल में अमिट छाप छोड़ी थी, जहां उन्होंने पाकिस्तान में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दर्शकों में जोश पैदा कर दिया. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने गदर-2 की कामयाबी के लिए लोगों से अपील की.
फिल्म अभिनेता सनी देओल बुधवार (2 जुलाई) की सुबह विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वह एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये सीधे तनोट रॉय माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच एक बार फिर सनी देओल ने गदर फिल्म के देश भक्ति से ओत प्रोत करने वाले डायलॉग दोहराए, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है, हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा. सनी देओल के इस डॉयलाग पर सेना के जवानों ने खूब तालियां बजाई.
सनी देओल ने मंदिर में फिल्म की सफतला के लिए की पूजा अर्चना
फिल्म अभिनेता सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर का दूसरा भाग गदर-2 के नाम से बनकर तैयार हो चुका है. यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी. सनी देओल ने गदर-2 की सफलता के लिए तनोट राय माता मंदिर में पहुंच कर विशेष पूजा अर्चना की. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सनी देओल को स्मृति चिन्ह भेंट किया. उन्होंने फिल्म के कैरेक्टर के मुताबिक जो ड्रेस पहनी थी, उसी तरह की ड्रेस पहनकर वो यहां पहुंचे. सनी देओल ने तनोट में स्थित विजयस्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए जान कुर्बान करने वाले सैनिकों को सिर झुकाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको अपनी तरफ आकर्षित किया, जहां उन्होंने भूरे रंग पठानी सूट और सेम की पगड़ी पहनी साथ में सफेद रंग का पायजामा पहन रखा था.
जवानों के साथ सनी देओल ने किया जमकर डांस
सनी देओल ने भारत पाक बॉर्डर से सटे तनोट राय मंदिर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. सनी देओल ने सीमा के प्रहरियों से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब दिये. सेना के एक अधिकारी ने सनी देओल से पूछा कि धर्मेंद्र का परिवार में क्या असर होता है? इस पर उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं पूरा परिवार उसमें शामिल रहता है. पिता धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ हैं. सनी देओल ने इस कार्यक्रम में जवानों को गदर और बॉर्डर जैसी फिल्मों के देश भक्ति के गाने सुनाए. उन्होंने जवानों के साथ जमकर डांस किया.