Karanpur Assembly Seat Result: राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को हरा दिया. प्रदेश में सरकार गठन के बाद बीजेपी ने चुनाव से पहले ही उन्हें मंत्री बनाया था. हालांकि सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने विधानसभा चुनाव में हारने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि "ये जनता का फैसला था. इसे मानना पड़ेगा. इस हार के बाद सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने नैतिकता के नाते अपने पद से इस्तीफा दे दिया."


करणपुर विधासभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की वजह बताते हुए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि "ये एक चुनाव था, ऐसा नहीं कोई पांच साल में हार मिली है. एक महीने में कोई सरकार विफल नहीं हो जाती है." उन्होंने आगे कहा कि "यहां पहले से कांग्रेस के प्रत्याशी थे और एक सहानुभूति के नाते जनता ने चुन लिया. हार के लिए ऐसी कोई खास बात नहीं है."



कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद रद्द हुआ था चुनाव
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर चुनाव स्थिगत कर दिया. इस सीट पर बीते 5 जनवरी को मतदान हुआ है. कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के बाद इस सीट से उनके पुत्र रूपेंद्र सिंह कुन्नर को प्रत्याशी बनाया था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बना कर जीत सुनिश्चित करने की कोशिश की थी. 


सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 11,283 वोटों से मिली हार
हालांकि 8 जनवरी को घोषित किए गए चुनाव परिणाम में रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 11,283 वोटों के अंतर से हरा दिया. इस हार के बाद सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद से इस्तीफा दे दिया. इस हार के बावजूद राजस्थान बीजेपी सरकार कोई असर नहीं पड़ा. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की कुल 200 सीटों में 115 सीटों पर जीत दर्ज किया. प्रचंड जीत के बाद मंत्रिमंडल के गठन के समय बीजेपी आलाकमान ने चुनाव से पहले ही सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बना दिया, जिसका कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: 'भगवान उन्हें बीमार कर देना... हाथ-पैर तोड़ देना', राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का Video Viral